पंजाब के AG गुरमिंदर सिंह गैरी ने दिया इस्तीफा : AAP सरकार के 3 साल में चौथा इस्तीफा

by
पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह गैरी ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 31 मार्च तक था. ये भी पंजाब में पहली बार हो रहा है कि एक ही सरकार में तीन एडवोकेट जनरल पहले हटाए जा चुके हैं और चौथे एडवोकेट जनरल का कार्यकाल पूरा होने से ठीक पहले उन्हें इस्तीफा देकर जाना पड़ रहा है।
एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह गैरी ने इस पद पर नियुक्त होने के 18 महीने बाद इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले विनोद घई ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था. इसी के बाद 6 अक्टूबर, 2023 को गुरमिंदर सिंह को एजी के रूप में नियुक्त किया गया था।
कौन हैं एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह?
गुरमिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में मौजूद पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की. उन्होंने 1989 में अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी और 2014 में उन्हें वरिष्ठ वकील नामित किया गया था. वो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन, पंजाब विधानसभा और राज्य के अन्य बोर्डों और निगमों के लिए स्थायी वकील बने रहे. वो सेवा मुकदमेबाजी, संवैधानिक और आपराधिक मामलों में विशेषज्ञ हैं और चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में हाईकोर्ट के अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी पेश हुए हैं।
तीन AG हटाए गए
मार्च 2022 में जब आम आदमी पार्टी ने राज्य की कमान संभाली थी तब डीएस पटवालिया एजी के पद पर कायम थे. नई सरकार के कार्यभार संभालने के दो दिन के अंदर ही पटवालिया ने एजी पद से इस्तीफा दे दिया था. सरकार ने तब अनमोल रतन सिद्धू को एजी नियुक्त किया था. हालांकि, सिद्धू ने सिर्फ चार महीने बाद 30 जुलाई, 2022 को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उसी दिन, सरकार ने विनोद घई को इस पद के लिए नियुक्त किया था, जो 5 अक्टूबर, 2023 तक कार्यालय में रहे. इसी के बाद 6 अक्टूबर को, सरकार ने गुरमिंदर सिंह को एजी नियुक्त किया था. हालांकि, अब उन्होंने भी इस पद से इस्तीफा दे दिया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

*समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री विरक्त सत्संग भवन, अजनोहा में वार्षिक भण्डारा एंव श्री रामचरित मानस कथा 18 फरवरी को : मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज

*यह वार्षिक भण्डारा एंव श्री रामचरित मानस कथा सभी ब्रह्मलीन गुरुमूर्तियों को समर्पित होगा वार्षिक होगा /मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : प्राचीन धार्मिक परम्परानुसार समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री...
पंजाब

कांप्लैक्स कार्यालय की झाडिय़ों से शव बरामद

लुधियाना ; 23 अगस्त स्थानीय ऋषि नगर वाई ब्लाक कांप्लैक्स कार्यालय की झाडिय़ों के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

माता शिकारी देवी के कपाट चार माह बाद खुले : बर्फ के बीच कई श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे

मंडी  :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी के कपाट चार माह बाद सोमवार को पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। सोमवार को बर्फ के बीच...
article-image
पंजाब

वर्करों ने परिवार सहित किया रोष प्रदर्शन, प्रबंधकों पर भविष्य अंधकार में डूबोने के लगाए आरोप : जेसीटी फैक्ट्री को प्रबंधकों द्वारा बंद किए जाने के विरोध में

चौहाल : होशियारपुर के चौहाल में स्थित जेसीटी फैक्ट्री को प्रबंधकों द्वारा बंद किए जाने के विरोध में फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों ने परिवार सहित किया रोष प्रदर्शन। भरवाई रोड चिंतपूर्णी हाईवे...
Translate »
error: Content is protected !!