पंजाब के आप विधायकों से अरविंद केजरीवाल बोले, ‘फिर दिल्ली में…’, पढ़ें बैठक की इनसाइड स्टोरी

by
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद पंजाब में हलचल शुरू हो गई है. इस बीच आप विधायकों की दिल्ली में बैठक हुई. ये बैठक आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुलाई थी। इस दौरान पूर्व सीएम केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि अगले दो साल काम पर ध्यान दें, पंजाब में सरकार रिपीट करेंगे और फिर दिल्ली में आएंगे।
बैठक को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने संबोधित किया. बैठक में विधायकों को निर्देश दिए गए कि अगर कोई अफसर सुनवाई नहीं करता है तो, ऊपर शिकायत करें।
बगावत के दावों पर क्या बोले भगवंत मान?
पंजाब के विधायकों की ये बैठक ऐसे समय में बुलाई गई, जब दिल्ली में आप की हार हुई है और कांग्रेस ने दावा किया है कि आप के 25 से 30 विधायक उसके संपर्क में हैं. कांग्रेस का यह भी कहना है कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।
इन दावों को आप ने खारिज किया है. खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (11 फरवरी) को बैठक के बाद कहा कि हमारे वर्कर डैडिकेटेड हैं. वो किसी लालच के लिए नहीं हैं।
साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के दावों पर कहा, ”वो पौने तीन साल से यही कह रहे हैं. उन्हें कहने दें, हमारे विधायकों की गिनती नहीं करो, पहले अपने विधायक दिल्ली में गिन लो.” कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि AAP के 25 से 30 विधायक संपर्क में हैं।
बता दें कि पंजाब विधानसभा में कुल 117 विधायक हैं. इनमें से AAP के 93 और कांग्रेस के 16 विधायक हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 59 विधायकों की जरूरत होती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में 22 सीटें मिली है. इसी के साथ उन्होंने 10 सालों की सत्ता खो दी. बीजेपी ने यहां 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में खाता खोलने में नाकामयाब रही।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर में लोगों की सांसद मनीष तिवारी ने सुनी समस्याएं, ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ से भी की बैठक

बलाचौर, 29 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर का दौरा करके स्थानीय लोगों की समस्याओं...
article-image
पंजाब

2 युवतियों के साथ गैंगरेप : ढाबे से 10-12 लड़के बाइक पर उठाकर ले गए : 1 युवती रेप के बाद पानी वाली डिग्गी में फेंकने की कोशिश

फाजिल्का : दो युवतियों को फाजिल्का में ढाबे पर खाना खाने के दौरान 10-12 लड़के बाइक पर उठाकर ले गए। जिसके बाद युवतियों के साथ गैंगरेप किया । एक युवती ने बताया कि अगवा...
हिमाचल प्रदेश

दो भटूरे चने या सब्जी के साथ 40 रूपये, समोसा चना 25 व दो समोसा चना 40 प्रति प्लेट, मीट 5 पीस 200 ग्राम प्रति प्लेट 125, चिकन का मूल्य 5 पीस 200 ग्राम 95 रूपये प्रति प्लेट जिला ऊना में निर्धारित

ऊना 10 नवंबर: आम जनता व उपभोक्ताओं को बाजार में गुणवत्तापूर्ण व उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के मद्देनजर जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने जमाखोरी व मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश 1977 के अन्तर्गत...
पंजाब

पंजाब स्किल डेवलेपमेंट मिशन व एल एंड टी सीएसटीई की ओर से नि:शुल्क कोर्स शुरु : 18-35 वर्ष से कम से कम 10वीं पास नौजवान ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते

होशियारपुर :   अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री दरबारा सिंह ने बताया कि प्रदेश को नौजवानों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए कौशल विकास मिशन की ओर से अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत जरुरतमंद नौजवानों...
Translate »
error: Content is protected !!