पंजाब के तरनतारन में पिस्तौल के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना : CCTV कैमरों में घटनाबकैद

by

तरनतारन :  हथियारों के बल पर लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब ताजा मामला तरनतारन के सरविंड रोड पर पिस्तौल दिखाकर लूटने का सामने आया है। यहां पर जीएस पेट्रोल पंप पर लुटेरे पेट्रोल पंप के करिंदे को पिस्तौल दिखाकर उससे कैश छीन कर फरार हो गए।

पंजाब के जिला तरनतारन में हथियारों के बल पर लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब ताजा मामला तरनतारन के सरविंड रोड पर पिस्तौल दिखाकर लूटने का सामने आया है। यहां पर जीएस पेट्रोल पंप पर लुटेरे पेट्रोल पंप के करिंदे को पिस्तौल दिखाकर उससे कैश छीन कर फरार हो गए।
लुटेरों की संख्या तीन थी। तीनों ने ही अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने मुंह कपड़े से ढांप रखे थे। तीनों मोटरसाइकिल पर सवाल होकर आए और पहले मोटरसाइकिल की टंकी पेट्रोल से फुल करवाई। फिर बाइक पर बैठा लुटेरा उतरा और उसने सीधे पिस्तौल निकाल कर कॉक कर ली। इसके पेट्रोल पंप का करिंदा डर गया।

इतने में बाइक पर सवार होकर आए तीसरे लुटेरे ने पेट्रोल पंप के करिंदे के साथ कैश छीन लिया। कैश छीनने के बाद लुटेरे ने करिंदे की जेबों की भी तलाशी ली। जेबों से भी वह पैसे और मोबाइल फोन निकाल कर ले गए। तरनतारन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं के से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सीसीटीवी के सहारे लुटेरों को ढूंढने की कोशितरनतारन के सरविंड रोड पर जीएस पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पेट्रोल पंप और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस CCTV फुटेज को खंगालने के बाद उनके आने और जाने के रूट का पता लगाकर लुटेरों को ढूंढने की कोशिश कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 1772 केसों का मौके पर निपटारा – लोक अदालत के लिए जिले में 22 बैंचों का किया गया गठन

वर्षों से लंबित मामलों का मौके पर ही किया गया निपटारा होशियारपुर : पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशों पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से आज वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक...
article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दियां’ के जिला स्तरीय मुकाबलों का मुकाबलों का हुआ शानदार आगाज

कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने लाजंवति स्पोर्टस कांप्लेक्स में खेल मुकाबलों की करवाई शुरुआत खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की होशियारपुर :12 सितंबर: कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर...
Translate »
error: Content is protected !!