होशियारपुर, 29 अगस्त:
30 अगस्त को वुडलैंड ओवरसीज स्कूल, होशियारपुर में एनजीओ-ए4सी दसूहा के सहयोग से “पंजाब के सतत विकास में युवाओं की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। वुडलैंड ओवरसीज स्कूल, होशियारपुर की प्रिंसिपल पूजा धीमान और एनजीओ ए4सी दसूहा के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्रीमती कोमल मित्तल डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर मुख्य अतिथि होंगी, जबकि डॉ. अमनदीप कौर कमिश्नर नगर निगम, होशियारपुर, श्री संजीव कुमार एस डी एम होशियारपुर, श्रीजल गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर कैलेडोनियन इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट, अतुल शर्मा एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सोनालीका आईटीएल ग्रुप, होशियारपुर विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वुडलैंड ओवरसीज स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मनदीप सिंह गिल करेंगे।
पंजाब के सतत विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार 30 को
Aug 29, 2024