पंजाब पुलिस के चार आरोपी अफसर अब भी फरार – हाईकोर्ट सख्त ……फर्जी मुठभेड़ और कर्नल बाठ पर अटैक केस

by

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के चार इंस्पेक्टरों पर लगे फर्जी मुठभेड़ और भारतीय सेना के एक रिटायर कर्नल व उनके बेटे पर जानलेवा हमले के आरोपों ने राज्य की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दो महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी इंस्पेक्टर अब तक फरार हैं. पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. हाईकोर्ट ने एक आरोपी इंस्पेक्टर रॉनी सिंह सल्ह की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।
दरअसल, 13 मार्च की रात पटियाला के एक ढाबे के बाहर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में सेवानिवृत्त कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे के साथ पंजाब पुलिस के चार इंस्पेक्टरों व उनके सुरक्षाकर्मियों ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कर्नल का आईडी कार्ड और मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें फर्जी एनकाउंटर की धमकी भी दी गई. इस हमले में कर्नल का हाथ टूट गया जबकि उनके बेटे के सिर में गंभीर चोट आई।  कर्नल बाठ और उनका परिवार मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और पंजाब पुलिस के डीजीपी से मिले, लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।

हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अनुप चितकारा ने आरोपी इंस्पेक्टर रॉनी सिंह सल्ह की अग्रिम ज़मानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह घटना पुलिस शक्ति के पूर्ण दुरुपयोग का ज्वलंत उदाहरण है. यदि ऐसे उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो यह समाज की सुरक्षा और गरिमा के लिए खतरा होगा. यह न केवल आमजन का बल्कि देश के सशस्त्र बलों की गरिमा का भी अपमान है।
चारों आरोपी अब भी फरार, पुलिस की किरकिरी
चारों आरोपी इंस्पेक्टर रॉनी सिंह सल्ह, हरजिंदर ढिल्लों, हैरी बोपाराय और शामिंदर सिंह न केवल कर्नल हमले में आरोपी हैं बल्कि उसी दिन एक अन्य कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में भी संलिप्त हैं. उन्हें सस्पेंड कर राज्य से बाहर भेजा गया, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस दोनों ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. यह स्थिति पंजाब पुलिस के लिए बेहद शर्मनाक मानी जा रही है।
45 दिन की समयसीमा खत्म, जांच अधर में
तत्कालीन एसएसपी नानक सिंह ने मार्च में बयान दिया था कि विभागीय जांच 45 दिन में पूरी कर ली जाएगी, लेकिन अब मई अंत तक आते-आते भी जांच अधूरी है. मौजूदा एसएसपी वरुण शर्मा से कर्नल बाथ के परिवार ने हाल ही में मुलाकात की, जहां उन्हें बताया गया कि कुछ अधिकारियों पर जांच बंद कर दी गई है जबकि कुछ पर अभी भी लंबित है।
मुठभेड़ का मामला: एक और परिवार की न्याय की लड़ाई
इन्हीं तीन आरोपी इंस्पेक्टरों पर एक 22 वर्षीय युवक जसप्रीत सिंह की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या का आरोप भी है. जसप्रीत 13 मार्च को पटियाला के मांडौर गांव में मारा गया था. वह कनाडा से लौटकर अपने परिवार को सरप्राइज देने आया था. पुलिस ने दावा किया कि वह एक अपहरण के मामले में शामिल था और मुठभेड़ में मारा गया। लेकिन परिवार का आरोप है कि जसप्रीत को बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड के पकड़कर तीन घंटे बाद मार डाला गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सात गोली लगने की पुष्टि हुई, जिनमें तीन पॉइंट-ब्लैंक रेंज से मारी गई थीं. कुछ चश्मदीदों ने उसे आत्मसमर्पण करते देखा था. घटना में संदिग्ध रूप से पहले से तैनात एंबुलेंस ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार देने की आशंका को और बल दिया।
पुलिस को मिला इनाम, परिजनों को मिला अपमान
इस मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को डीजीपी द्वारा ₹10 लाख का इनाम और पदोन्नति तक दी गई. वहीं जसप्रीत के माता-पिता बालजीत कौर और लखविंदर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर न्यायिक निगरानी में समयबद्ध CBI जांच की मांग की है।
अब SIT जांच पर निगाहें, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं
हाईकोर्ट के आदेश पर कर्नल बाथ मामले की जांच अब चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है, जिसकी समयसीमा चार महीने की तय की गई है. अप्रैल में जांच शुरू हुई, लेकिन मई के अंत तक न तो आरोपी पकड़े गए हैं, न ही जांच में कोई ठोस प्रगति हुई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पटवारी और उसके निजी एजेंट के खिलाफ 34.70 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में मामला दर्ज : पटवारी के भाई और पिता को भी रिश्वत लेने की साजिश रचने का आरोप

लुधियाना :विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने पूर्वी लुधियाना में तैनात राजस्‍व पटवारी गुरविन्‍दर सिंह और उसके निजी एजेंट निक्‍कू के खिलाफ 34.70 लाख रुपए रिश्वत लेने के लिए भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।...
article-image
पंजाब

लुधियाना के फोटोग्राफी मेले के लिए गढ़शंकर से फोटॉग्राफर्स का जत्था रवाना 

गढ़शंकर, 16 अगस्त: पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन जालंधर द्वारा करवाए जा रहे लुधियाना के मुल्लांपुर में विशाल फोटोग्राफी मेले में गढ़शंकर से फोटॉग्राफर्स का बड़ा जत्था रवाना हुआ। आज गढ़शंकर से रवाना होते समय फोटोग्राफर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अब पंजाब दा पुत्तर : कुर्सी के लिए कभी कभी दिल्ली का बेटा, कभी हरियाणा का लाल : स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर तंज

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के लिए उन्होंने कभी खुद को दिल्ली का बेटा, कभी हरियाणा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला का दावा- 7 सालों से कर रहे थे शोषण, गर्भपात भी कराया : आदिवासी विकास विभाग के DC के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक बड़ी खबर है.यहां आदिवासी विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ.आनंदजी सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। एक महिला ने दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाने में इसकी...
Translate »
error: Content is protected !!