पंजाब में कांग्रेस-आप का गंठबंधन पर संकट के बादल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वडिंग बोले- हम सभी 13 सीटों पर लड़ने की तैयारी

by

चंडीगढ़ : भाजपा  को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने 26 से अधिक दलों ने इंडी गठबंधन बनाया है। लेकिन इनके बीच तालमेल बनाना मुश्किल होता जा रहा है। इन दलों के बीच राज्य स्तरीय सीट शेयरिंग पर बात बनती नहीं दिख रही है।

इसके अलावा पीएम फेस को लेकर भी कोई आम राय नहीं दिख रही है। वहीं पंजाब में अब कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग ने कहा है कि हमसे राज्य की सभी 13 सीटों पर तैयारी करने को कहा गया है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष  अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस आलाकमान ने हमें सभी 13 सीटों पर लड़ने के लिए कहा है। आज की बैठक में पंजाब के बारे में सीट बंटवारे या गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। हमने सभी 13 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर ली है। आने वाले 3-4 महीनों में हम उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।”

भगवंत मान ने कसा था तंज :  इस बयान ने  पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। वैसे कांग्रेस ही नहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से भी बयानबाजी देखी जा रही है। हाल ही में कांग्रेस पर तंज कसते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा था कि मां अपने बच्चों को सबसे छोटी कहानी सुना सकती है- एक थी Congress। इस बयान पर कांग्रेस बौखला गई।

पलटवार करते हुए दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “आप पिछले सात-आठ सालों से बीजेपी की बी टीम की तरह काम करती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सब पर सवाल करती है। इन्हें किसी के साथ काम करने की इनकी आदत नहीं है। आने वालो दिनों में सब कहेगे एक थी पार्टी जो तिहाड़ में मिलती है, जिसका 40 फीसदी नेतृत्व जेल में है और बाकी जेल में जाने के लिए तैयार बैठे है।”

इन बयानबाजी के बीच अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी साफ कर दिया है कि कांग्रेस राज्य में सभई 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वो किसी के साथ सीट शेयरिंग नहीं करने वाली। ऐसे में विपक्षी गठबंधन की एकता तार-तार नजर आ रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विज्ञान, गणित, सामाजिक तथा अंग्रेजी का सरकारी हाई स्कूल डघाम में शिक्षा मेला आयोजित 

गढ़शंकर, 6 जनवरी : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायत्तों अनुसार मुख्य अध्यापिका श्रीमती नवदीप सहगल के नेतृत्व में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम में दो दिवसीय विज्ञान, गणित, सामाजिक शिक्षा तथा अंग्रेजी विषय...
article-image
पंजाब

माता चंचल कौर की मरने पश्चात आंखें दान : माता के निधन पर पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष राजिंदर शूका को सदमा

गढ़शंकर,  22 सितंबर: गढ़शंकर इलाके की विख्यात शख्सियत स. राजेंद्र सिंह शूका पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष गढ़शंकर को उस समय गहरा सदमा पहुंचा जब उनके माता चंचल कौर का आज सुबह आकस्मिक निधन हो...
article-image
पंजाब

किसान संगठनों ने एफएससआई कार्यालय के समक्ष लगाए धरने में कहा जव तक कृषि कानून रद्द नहीं होगे संघर्ष जारी रहेगा

गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचे के आहावान पर एफसीआई कार्यालयों के समक्ष दिए जाने वाले धरनों के तहत किसान संगठनों दुारा अन्य संगठनों के सहयोग से एफसीआई कार्यालय के समक्ष 11 से 4 वजे तक...
article-image
पंजाब

चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने अलग-अलग गांवों के विकास कार्य के लिए 23 लाख रुपए की राशी की जारी

होशियारपुर, 16 जनवरी :   जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने आज जिला योजना कमेटी के बंधनमुक्त फंड्स के अंतर्गत जिला होशियारपुर के अलग-अलग गांवों के विकास कार्य के लिए 23 लाख 4...
Translate »
error: Content is protected !!