पंजाब में हर साल आने वाली बाढ़ के लिए राहत सुनिश्चित करने के लिए केंद्र से आर्थिक  सहायता उपलब्ध कराने की अपील की: सरदार सुखबीर सिंह बादल

by

 हरियाणा और राजस्थान जिन्हे पंजाब जरूरत के समय पानी उपलब्ध कराता है,उनसे बाढ़ की स्थिति में राज्य की सहायता के लिए आगे आने का अनुरोध किया

सुल्तानपुर लोधी गांव में पानी निकालने के लिए 10 हजार लीटर डीजल और 1000 लीटर पाइप उपलब्ध कराए

कहा कि खड़ी फसलों की तबाही के लिए 40 हजार रूपये प्रति एकड़ अंतरिम मुआवजा दिया जाना चाहिए

सुल्तानपुर लोधी/24अगस्त: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज केंद्र सरकार से राज्य के विभिन्न हिस्सों में खड़ी फसलों को नष्ट कर बुनियादी महत्वपूर्ण ढ़ांचे को नुकसान पहुंचाकर हर साल आने वाली बाढ़ के दौरान राहत सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक पैकेज प्रदान करने की अपील की है। अकाली दल अध्यक्ष ने अल्लीकलां , बाउपुर बैराज सहित इस हलके के कई गांवों का दौरा कर वहां जिन किसानों की फसलें पानी से क्षतिग्रस्त हो गई, उनसे बातचीत की तथा सड़कों पर पानी भर जाने के कारण उन्होने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए ट्रैक्टर की सवारी की।

बैराज पर किसानों से बातचीत करते हुए सरदार बादल ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि न तो केंद्र और न ही पड़ोसी राज्य हरियाणा और राजस्थान जरूरत के समय पंजाब की मदद के अलए आगे आए। उन्होने कहा,‘‘ दोनों पड़ोसी राज्य आवश्यकता के समय तो पंजाब से मिलने वाले पानी का लाभ उठाते हैं, लेकिन जब राज्य बाढ़ के पानी में डूब जाता है तो वे हमारी कोई मदद नही करते।’’  उन्होने केंद्र से मांग की कि उन्हे पंजाब को बाढ़ से निपटने के लिए एक वित्तीय पैकेज देना चाहिए और हरियाणा और राजस्थान को भी इसके लिए फंड अलग से रखने चाहिए।                        क्षेत्र के कई गांवों का दौरे के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए सरदार बादल ने कहा कि यह बेहद हैरानी वाली बात है कि राज्य सरकार की ओर से कोई सहायता न मिलने के बावजूद किसान अपने खेतों से पानी निकालने के लिए डीजल का इंतजाम करने हेतू प्रति एकड़ 1000 रूपये का योगदान दे रहे हैं। सरदार बादल ने बाढ़ के पानी की निकासी में किसानों की सहायता के लिए तत्काल 10हजार लीटर डीजल उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होने किसानों को जरूरत पड़ने पर 1000 मीटर प्लास्टिक पाइप और अन्य जरूरतें प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत न पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की निंदा करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले भी किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अंतरिम मुआवजा देने का वादा किया था। उन्होने कहा ,‘‘ यह प्रभावित किसानों को अंतरिम राहत के रूप में 40 हजार रूपये प्रति एकड़ देने का एक उपयुक्त मामला करार दिया।’’ उन्होने सरकार से उन सभी लोगों के घरों को बाढ़ के पानी से नुकसान के लिए एक-एक लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग की।

              अकाली दल अध्यक्ष ने एसजीपीसी सदस्य गुरप्रीत कौर रूही, स्वर्ण सिंह, जरनैल सिंह डोगरावाल, रंजीत सिंह खुराना, हरजाप संघा और दलविंदर सिंह सिद्धू सहित वरिष्ठ नेताओं को जरूरत पड़ने पर दुधारू पशुओं  के लिए डिब्बाबंद भोजन और चारा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होने कहा कि वह बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी से होने वाली बीमारियों के प्रसार का मुकाबला करने के लिए फाॅग मशीन और डाॅक्टरों की एक टीम भी भेजेंगें। इससे पहले शनिवार को श्री बादल ने बल्लुआना और अबोहर विधानसभा क्षेत्रों के 50 बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

55 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामद – आरोपी फरार

गढ़शंकर, 20 नवंबर : थाना माहिलपुर पुलिस ने लसाडा गांव के एक घर से 55 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है, जबकि पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। इस संबध में जानकारी...
article-image
पंजाब

पंजाब में हर परिवार को मिलेगा 10 लाख का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा : आप सरकार का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ । पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये का सालाना कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इसी के साथ पंजाब देश...
article-image
पंजाब

Precious Lives Can Be Saved

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 12 : “Blood donation is the greatest donation, through which many precious lives can be saved,” stated District Public Relations Officer of Hoshiarpur, Mr. Hardev Singh Assi, during a conversation...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

इंडियन ऑयल ऊना द्वारा ग्रामीणों को पेड़ और डस्टबिन किए वितरित

गढ़शंकर :  इंडियन ऑयल ऊना के पाइप लाइन विभाग द्वारा होशियारपुर जिले के तहसील गढ़शंकर के गांव बारापुर और मजारी में 61 किलोमीटर लंबी मल्टीप्रोडक्ट पेट्रोलियम पाइप लाइन की 36.00 किलोमीटर और 47.00 किलोमीटर...
Translate »
error: Content is protected !!