मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने वीरवार को कक्षा दसवीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित किया। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 अप्रैल से 6 मई तक चलेंगी , जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 9 मई तक होंगी। बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का शेड्यूल अपनी वेबसाइट www.pseb.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के उप सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा को सही ढंग से करवाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपलों पर रहेगी। परीक्षाओं में कोरोना प्रोटोकॉल पालन किया जाएगा। याद रहे कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हर साल 7.50 लाख से अधिक स्टूडेंट अपीयर होते हैं। परीक्षाओं के लिए सेंटर बोर्ड द्वारा निर्धारित किए जाते है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड : दसवीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित
Feb 02, 2023