शिमला : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत पंजाब की 13 सीटों, चंडीगढ़ की एक सीट और हिमाचल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर भी सातवें और आखिरी चरण में वोटिंग 1 जून को होगी। काउंटिंग 4 जून को होगी। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में चुनाव की नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होगी तीनों जगह नामांकन की शुरूआत 7 मई से होगी। 14 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
हिमाचल में लोकसभा के साथ साथ सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल स्पीति, गगरेट , बड़सर और कुटलेहड़ विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव साथ करवाए जाएंगे। जिसके चलते विधानसभा बागी कांग्रेसी पूर्व विधायकों का भविष्य दांव पर लग गया है। अब उन्हें 14 महीने बाद दोबारा चुनाव लड़ना होगा। इसके साथ ही अब सवाल यह पैदा होता है कि यह 6 पूर्व विधायक भाजपा की और जा निर्दलीय चुनाव लड़ेगे।
आज से इन घोषणाओं पर पाबंदी : देशभर में लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आज से किसी भी तरह की नई घोषणाओं, नियुक्तियों, टेंडर, अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले और सरकारी गाड़ियों व हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल पर रोक लग गई है। कोई बेहद जरूरी काम हो तो राज्य सरकार को चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।
मंत्रियों और बोर्ड-निगम चेयरमैन को छोड़नी होंगी सरकारी गाड़ियां : सरकारों के सभी मंत्रियों के साथ-साथ बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों को चुनाव नतीजे आने तक अपनी सरकारी गाड़ियां छोड़नी होंगी। चुनाव प्रचार में कोई मंत्री-विधायक सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अलग-अलग इलाकों में लगे लुभावनी घोषणाओं-वादों वाले सरकारी होर्डिंग हटाने होंगे।