पंप मालिक ने मार दी गोली : पेट्रोल लेने हड़ताल के बीच पहुंचा युवक, रेट को लेकर होने लगी बहस होने पर

by

फरीदकोट  :  फरीदकोट में पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए कतार लगी थी। इसी बीच फरीदकोट के एक गांव औलख में तेल भरवाने आए युवक से पेट्रोल पंप के मालिक की कहासुनी हो गई।इस दौरान पंप के मालिक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया।  इससे गोली युवक के पैर में लग गई और वह घायल हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

                  जानकारी के अनुसार, यह घटना कल देर रात की है। पेट्रोल पंप पर तेल लेने वालों की लंबी कतार लगी थी। इस दौरान गांव औलख में फरीद किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचे एक युवक की पेट्रोल पंप मालिक से तेल के रेट को लेकर बहस हो गई। इसके चलते विवाद के बीच पंप मालिक ने युवक पर फायर कर दिया। इससे गोली युवक के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए फरीदकोट के जीजीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिजनों ने कहा कि उन्हें कल गेहूं में छिड़काव करना था, इसलिए तेल की जरूरत थी. बेटा औलख गांव के पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने पहुंचा था. वहां पेट्रोल के रेट को लेकर पंप कर्मियों से बहस हो गई. इस दौरान पंप मालिक ने बेटे को गोली मार दी. पंप मालिक ने करीब 5 गोलियां चलाईं. इस दौरान बेटे अमरेंद्र सिंह के पैर में गोली लग गई।   पीड़ित युवक के परिजनों ने कहा कि गोली लगने के बाद अमरेंद्र घायल होकर गिर गया। इसके बाद उसे सिर पर पाइप और पिस्तौल की बट से वार भी किया गया. बेटे को जान से मारने की कोशिश करने वाले पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हमें न्याय चाहिए।

                            जांच अधिकारी हरदेव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव औलख के पेट्रोल पंप पर गोली चली है। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पास के गांव घानीवाला के एक युवक अमरेंद्र सिंह के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए फरीदकोट के जीजीएस मेडिकल में भर्ती कराया गया.।घायल युवक का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पहली जांच में यही सामने आ रहा है कि गोली चलने का कारण तेल भरवाने को लेकर रेट ज्यादा मांगने बहस हुई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पार्टी एक्शन लेने के लिए पूरी तरह से आजाद : पार्टी छोड़ने वाले मुझसे सवाल कर रहे,

पटियाला : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस डिसिप्लिनरी कमेटी को अपना जवाब भेज दिया है। सांसद ने अपने जवाब में लिखा कि पार्टी छोड़ने वाले मुझसे सवाल...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में एमकाम स्मैसटर तीसरा का नतीजा रहा शानदार

गढ़शंकर :बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज ,गढ़शंकर के एमकाम स्मैसटर तीसरा का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते विभाग के प्रमुख प्रो कंवर कुलवंत सिंह ने बताया कि छात्र नितिन ने 79.33% अंक प्राप्त...
article-image
पंजाब

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कपूर ब्रदर्स के सहयोग से पौधारोपण अभियान की शुरुआत

गढ़शंकर 5 जून -आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कपूर ज्वैलर्स ब्रदर्स गढ़शंकर के सहयोग से शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर के अध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू और चेयरपर्सन बीबी सुभाष मट्टू ने...
Translate »
error: Content is protected !!