बिलासपुर : उपयुक्त बिलासपुर कार्यालय में पटवारी कांनगो के खाली पदों के लिए पारिश्रमिक आधार पर सेवानिवृत्ति पटवारी कांनगो को पुर्ननियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति पटवारी अथवा कांगो 8 जनवरी से पूर्व अपने आवेदन उपयुक्त कार्यालय को भेजें । उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जिला बिलासपुर की वेबसाइट http: // hpbilaspur.nic.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां पारिश्रमिक के आधार पर होगी इसके लिए आयु सीमा 29/12/2023 तक 65 वर्ष से अधिक ना हो ।कानूनगो के लिए देय भत्ता 30हजार एवम् पटवारी के लिए 25 हजार होगा। वेबसाइट पर सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।