चंडीगढ़ : पंजाब में अवैध माइनिंग पर एक्शन लेते हुए सरकार ने पठानकोट के माइनिंग अफसर को सस्पेंड कर दिया है। जियोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रहे गगन पर यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा खनन मंत्री हरजोत बैंस ने मोहाली, रोपड़ और पठानकोट की रेत खड्डों की निशानदेही के आदेश जारी कर दिए हैं। एक हफ्ते पहले मान सरकार ने मोहाली-रोपड़ के माइनिंग अफसर विपिन को सस्पेंड किया था। खनन मंत्री हरजोत बैंस ने जिन रेत खड्डों की निशानदे के आदेश दिए हैं, उसमें कई अफसर और नेता भी फंस सकते हैं। क्योंकि दरिया व कई खदानों में अवैध माइनिंग बिना मंजूरी के की गई है। जिसके संबंध में सरकार ने वहां के डिप्टी कमिश्नरों से भी ब्यौरा लिया था। खनन विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार पूरी जांच प्रक्रिया का जिम्मा संभाल रखा है। जिससे साफ है के आने वाले दिनो मे कई बड़े नाम साहमने आएंगे जो अबैध माइनिंग के आरोपों में नपेंगे।