पड़ोसी निर्वस्त्र होकर महिला को बुलाता है पास : 9 अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा न्याय

by

 इंदौर । जब भी हम कहीं घर बसाते हैं तो एक पड़ोसी ही होता है जिससे हम अपने हर सुख-दुख बांटते हैं। पर अगर वही पड़ोसी अश्लीलता की सारी हदें पार कर दे तो? ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है जहां एक मकान को लेकर विवाद ने मानवीयता की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं।

फरियादी के नौ विभागों में भी शिकायत करने के बाद उसे न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर का है। जहां दो साल पहले ही बसे पति पत्नी को वहीं सालों से रह रहे कुछ दबंगों द्वारा महिला के साथ कर्तय किया जा रहा है। जिससे अश्लीलता की पराकाष्ठा कहे तो भी कम है। मामले को परिवार ने सीएम सहित 9 अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई।

क्या है मामला

गोरी नगर की शांतिपूर्ण बस्ती में रहने वाली करिश्मा नामदेव और उनके पति राजू नामदेव ने दो साल पहले मकान नंबर 772 खरीदा था, लेकिन इसके बाद उनकी जिंदगी में अशांति का दौर शुरू हो गया। घर के सामने रहने वाले बदमाशों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इनमें से एक, जय चौहान, ने तो अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। जब भी करिश्मा घर पर अकेली होती, जय निर्वस्त्र होकर उनके सामने नहाता और कपड़े उतार कर उन्हें अपने पास बुलाता।

परिवार की बेटियां भी करती हैं परेशान

यह घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हो गईं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। करिश्मा ने आरोप लगाया कि जयलाल चौहान, कांतिभाई चौहान और उनके परिवार की बेटियां भी उन्हें परेशान करने में पीछे नहीं हैं। जब भी मामला थाने पहुंचता है, चौहान परिवार की बेटी गोलू चौहान उल्टा करिश्मा के पति राजू नामदेव पर गलत आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने पहुंच जाती है।

शिवराज सिंह चौहान का रिश्तेदार बताकर धमकाता है परिवार :   इस विवाद से थाने के अधिकारी भी परिचित हैं, लेकिन नामदेव परिवार को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। करिश्मा का कहना है कि जब भी मामला थाने जाता है, जय चौहान और उनके रिश्तेदार अपने आप को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का रिश्तेदार बताकर धमकाते हैं। इस कारण थाने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।

नामदेव परिवार का आरोप है कि चौहान परिवार उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। जय चौहान और उनके रिश्तेदार, जिनमें छोटू और सागर भी शामिल हैं, जब भी विवाद होता है, पूरे परिवार के साथ मिलकर करिश्मा और राजू पर दबाव बनाते हैं। मकान खाली करवाने के उद्देश्य से यह विवाद पैदा किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नौ विभागों में की शिकायत :   मामला स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में है, लेकिन नामदेव परिवार को अभी भी इंसाफ की उम्मीद है। फरियादी ने बताया कि विवाद के बाद से लगभग 1 साल से दंपति पुलिस के अधिकारियों के पास रोजाना चक्कर लगा रहे है, लेकिन थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर, जिला प्रशासन में कलेक्टर , सहित 3 से अधिक बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके है। नामदेव दंपति शहर में अकेले होने के कारण उनकी कोई विभाग मदद नहीं कर रहा है। अब दोनों को इंतजार है कि नामदेव परिवार कि कोई मदद कर उन्हे इन दबंगों से निजात दिलाए।

You may also like

दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत में EVM पर बैन लगना चाहिए या नहीं : EVM को लेकर विपक्षी नेता भी इसे लेकर जता रहे संदेह

भारत में किसी भी चुनाव परिणाम के बाद EVM पर संदेह का सवाल चर्चा के केंद्र में आ जाता है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भी ऐसा ही हुआ है. EVM को लेकर...
पंजाब

पंजाबी भाषा की परीक्षा में 38 फीसदी युवा फेल, युवा 50 फीसदी तक अंक हासिल नहीं कर पाए : आबकारी व कर विभाग में इंस्पेक्टरों की लिखित परीक्षा में

चंडीगढ़ : पंजाब के युवा अब अंग्रेजी नहीं बल्कि अपनी मातृ भाषा पंजाबी की पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं। इस वजह से उनका कॅरिअर तक प्रभावित हो रहा है। अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड की...
पंजाब

आत्मसमर्पण किया पंजाब पुलिस के एसपी व जस्सी ठेकेदार ने विजिलेंस दफ्तर फ़िरोज़पुर में : शिकायतकर्ता को डरा धमका कर 20 लाख रुपये रिश्वत वसूलने के मामले में फरार थे फरीदकोट के तत्कालीन एसपी

कोटकपूरा :  गांव कोटसुखिया के चार साल पुराने बाबा दयाल दास हत्याकांड में आईजी फरीदकोट के नाम पर शिकायतकर्ता को डरा धमका कर 20 लाख रुपये रिश्वत वसूलने के मामले में फरार चल रहे...
पंजाब

आप विधायक के पिता को बसपा ने फिरोजपुर लोकसभा सीट से उतारा मैदान में : शनिवार को जालंधर में बसपा में हुए थे शामिल

चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को पंजाब की फिरोजपुर लोकसभा सीट से आप विधायक जगदीप गोल्डी कंबोज के पिता सुरिंदर कंबोज को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। शनिवार को जालंधर में...
error: Content is protected !!