गढ़शंकर :
पिछले दिनों गढ़शंकर के अंतर्गत आते गांव मैरा में 30 वर्षीया जसप्रीत कौर पत्नी बलविंदर सिंह ने अपने ससुरालियों से तंग आकर कोई नशीली दवाई खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
इस संबंध में मृतक महिला के पेके परिवार द्वारा थाना गढ़शंकर में एकत्रित होकर जसप्रीत कौर की मौत के लिए उसके पति और उसके ससुराल के अन्य परिवारिक मेंबरों को जिम्मेदार ठहराते हुए इंसाफ की मांग की गई थी। मृतिका जसप्रीत कौर के परिवार के मेंबरों ने बताया कि उनकी लड़की को दहेज के लिए उसके ससुराल द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने लड़की के ससुराल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनकी लड़की का गला घोंटकर उसे जहरीली दवाई खाने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस द्वारा मृतक जसप्रीत कौर के परिवारिक मेंबरों के बयान के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी। इस संबंध में आज गढ़शंकर के थाना अध्यक्ष करनैल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान मृतक के पति बलविंदर सिंह पुत्र जसवंत राय निवासी मैरा थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जा रहा है।