पांगी-भरमौर की राजनीति अब साज़िशों से नहीं, सेवा और संकल्प से चलेगी”

by

भाजपा विधायक डॉ. जनक राज का स्पष्ट संदेश, सत्ता में होकर भी निस्वार्थ सेवा पर ज़ोर

एएम नाथ। चम्बा :  भरमौर–पांगी विधानसभा की राजनीति इन दिनों चर्चाओं में है। क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. जनक राज द्वारा फेसबुक पर साझा की गई एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
पोस्ट में उन्होंने साफ कहा कि “भरमौर की जनता ने हमें राजनीति करने के लिए नहीं, सेवा करने के लिए चुना है।” यह बयान ऐसे समय आया है जब क्षेत्र में अंदरूनी राजनीति, साज़िशों और भ्रम फैलाने की चर्चाएं तेज़ हैं।
खास बात यह है कि डॉ. जनक राज न केवल भाजपा के विधायक हैं, बल्कि सत्ता पक्ष का हिस्सा होने के बावजूद उन्होंने बार-बार यह संदेश दिया है कि राजनीति उनके लिए पद नहीं, जिम्मेदारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चाहे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हों, दुर्गम इलाकों की सड़कें हों या पांगी-भरमौर के दूरस्थ गांवों के मुद्दे डॉ. जनक राज निस्वार्थ भाव से जनता के बीच रहकर समस्याओं के समाधान का प्रयास करते रहे हैं।

——————————-
साज़िश बनाम जनसेवा की राजनीति

डॉ. जनक राज का यह बयान उन लोगों के लिए भी संदेश माना जा रहा है जो विकास कार्यों को राजनीति का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
उनका साफ कहना है कि राजनीति साज़िशों से नहीं चलेगी, जनता ने सेवा के लिए चुना है विकास और जनहित से कोई समझौता नहीं होगा।
दुर्गम और संवेदनशील भरमौर-पांगी क्षेत्र में जनता लंबे समय से स्थिर नेतृत्व और ईमानदार प्रतिनिधित्व की उम्मीद करती रही है।
डॉ. जनक राज का यह रुख जनता के बीच यह भरोसा पैदा करता है कि
सत्ता में रहकर भी जनप्रतिनिधि अगर निस्वार्थ सेवा करे, तो राजनीति का चेहरा बदला जा सकता है।
डॉ. जनक राज की पोस्ट यह साफ संकेत देती है कि आने वाले समय में भरमौर-पांगी की राजनीति अब आरोप-प्रत्यारोप नहीं, बल्कि काम और सेवा के आधार पर तय होगी।
अब देखना होगा कि यह स्पष्टता और सेवा भाव आने वाले दिनों में राजनीतिक साज़िशों पर कितना भारी पड़ता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में मनाया गया शताब्दी समारोह : महाविद्यालय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका- आशीष बुटेल

मंडी, 14 दिसंबर :  मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा की राजकीय संस्कृति महाविद्यालय सुंदरनगर हमारी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सन 1923 में संस्कृत भाषा और...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विधायक नरिंदर कौर भराज गांव लखेवाल के मनदीप सिंह की बन गईं जीवन संगिनी

पटियाला : पंजाब के संगरूर हलके से प्रदेश की सबसे युवा और पहली बार विधायक बनी नरिंदर कौर भराज (28) आज गांव लखेवाल के मनदीप सिंह (29) की जीवनसंगिनी बन गईं। दोनों के आनंद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गांव लिल्ली के ज्वालामुखी मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन : गायक राकेश कुमार शर्मा व राजु ने  माता की भेंटे गा कर पंडाल पर बैठे लोगों को नाचने को दिया लगा

एएम नाथ। चम्बा :   भनोता के गांव लिल्ली में ज्वालामुखी मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शाम को जागरण तथा सुबह हवन करके भण्डारे का आयोजन किया गया। जागरण के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महिला की हत्या : डेढ़ महीने बाद एक ऑडियो से खुला राज….पुलिस ने पकड़ लिया था पति

एएम नाथ l मंडी :   जिला कुल्लू के सैंज में विवाहिता की चार लोगों ने हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को ही आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप...
Translate »
error: Content is protected !!