पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर गांव मैरा के खेतों में मृत मिले, विभाग के अधिकारियों ने पांचों मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

by

जिसने सूचित किया उसी के खिलाफ मामला दर्ज करने की कर्मचारी ने दी धमकी , अधिकारियों ने कहा किसी कर्मचारी ने नहीं दी धमकी
गढ़शंकर : गांव मैरा के खेतों में पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिले। मृत मोरो में से पंखो, गर्दन और सिर को छोड़ कर शरीर का बाकी हिस्सा शिकारी निकाल कर ले जा चुके थे। विभाग के अधिकारियों ने पांचों मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा।  उधर सुचना वाले ने वाइल्ड लाइफ कर्मचारी पर  सूचना देने वाले आरोप लगाया है कि मुझे धमकी दी गई कि जिसके खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिले। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जायेगा।
गांव मैरा के धार्मिक स्थल का प्रमुख हरमेश लाल आपने खेतों में गया तो वहां पर खेतों में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पड़े देखे और विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। जिस पर मौके पर  वाइल्ड लाइफ के रेंज अफसर राजपाल सिंह आपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मृत राष्ट्रीय पक्षी अपने कब्जे में लिए। इस दौरान हरमेश लाल ने बताया कि कल खेतों के गया तो दो मोर मृत पडे थे और विभाग को सूचित किया लेकिन कोई नहीं आया। आज फिर में सुबह खेतों के गया तो पांच मोरे मृत पड़े थे और आज दोबारा सूचित किया तो वाइल्ड लाइफ के रेंज अफसर राजपाल सिंह व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जब हमने उन्हें करवाई करने को कहा तो एक कर्मचारी ने कहा जिसके खेत में मृत पक्षी मिले। उसके खिलाफ मामला  दर्ज कर दिया जायेगा। हरमेश लाल ने कहा अगर हमने गलत काम किया होता तो विभाग के अधिकारियों को सूचित क्यों करना था।  उन्हीनों कहा विभाग के अधिकारियों को लापरवाही वाला रवैया छोड़ कर राष्ट्रीय पक्षी को मरने वालो को पकड़ना चाहिए।  यह झूठे मामले दर्ज करने की बाते कर लोगों को डराने धमकाने का काम बंद करना चाहिए। उन्हीनों ने बताया कि निकट एक गैरकानूनी तरीके से तम्बू लगाकर गैरकानूनी तरीके से दवाईयां बेचने वाले ही यह काम करते है। हमने पहले भी कई बार उन्हें कहा था कि कुछ भी करे लेकिन राष्ट्रीय पक्षी मोर को ना मारे।
राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के लिए डाले जाते दाने : खेतों में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के लिएमोर को शिकारियों द्वारा आपने जाल में फ़साने के लिए  मक्की के दाने डाले हुए थे और झाड़ियों में कई जगह शिकंजा (फंदी) लगाया हुआ था। मक्की के दाने खाने आने पर मोर उसमें फंस जाते थे। कई जगह मोरों के पंख पड़े खेतों में दिखाई दे रहे थे। जिससे साफ़ हे मोर को मरने के बाद पहले भी पंख उतार कर अंदर का हिस्सा शिकारी लेकर चले जाते होंगे।
वाइल्ड लाइफ के रेंज अफसर राजपाल सिंह  : पांच ही मोर मृत वहां पड़े मिले और उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक दो दिन में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि किसी कर्मचारी ने किसी को धमकी नहीं दी और न ही किसी के खिलाफ गलत मामला दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगर राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने की रिपोर्ट आई तो मारने वाले का पता कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। किसी के कहने पर किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

क्लीन इंडिया अभियान में जन सहभागिता जरूरी: सत्ती

क्लीन इंडिया मासिक अभियान पर दिलाई स्वच्छता की शपथ ऊना, 1 अक्तूबर: ऊना, 30 सितंबर – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज इंदिरा स्टेडियम में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मिशन तृप्ति: कांगड़ा की अनूठी एवं अभिनव पहल – DC हेमराज बैरवा

आमजन को अधिक से अधिक जागरूक कर पोषण व्यवहार में लाएं बदलाव एएम नाथ।  धर्मशाला, 20 मई।  जिला कांगड़ा में कुपोषण और अनीमिया जैसी समस्याओं के समाधान हेतु चलाए जा रहे मिशन तृप्ति अभियान...
article-image
पंजाब

जी.टी.यू. एवं पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा किया गहरा शोक व्यक्त

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  सरकारी एलीमेंट्री स्कूल पंडोरी लधा सिंह के मुख्य अध्यापक रूपिंदर सिंह नागरा का अचानक निधन हो गया। ब्लॉक नेता नरिंदर अजनोहा, अजय कुमार, सुखजीवन सिंह सगली राम और दर्शन कौर आदि...
article-image
पंजाब

मेहटियाना पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मेहटियाना : एसएसपी सुरेंद्र लांबा आईपीएस के दिशा निर्देश एवं एसपी सरबजीत सिंह बाहिया डीएसपी शिव दर्शन सिंह निर्देशन एवं इंस्पेक्टर ऊशा रानी मुख्य अधिकारी थाना मोहटियाना ने चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु...
Translate »
error: Content is protected !!