पार्षद के घर से 1392 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब व 1128 बोतलें अवैध वियर बरामद : आरोपी पार्षद व उसकी पत्नी के खिलाफ Excise Act की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

by

गगरेट : गगरेट क्षेत्र में नशीले कैप्सूल के साथ पकड़े गए पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर से शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस ने रेड कर अवैध शराब की 210 पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने सुबह आठ बजे घर पर दबिश दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब छिपाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। शनिवार को पुलिस ने रेड की जिसमें 1392 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब व 1128 बोतलें अवैध वियर बरामद की गई है। सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस बल उक्त पार्षद के घर के बाहर तैनात थी। पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान टॉयलेट और अन्य कमरों में छुपा कर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। वही पुलिस ने कुछ पेटीयां खेत से बरामद की है। आरोपीद वीरेंद्र कुमार व उसकी पत्नी के खिलाफ Excise Act की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज क्र लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि नशीले कैप्सूल बरामद होने के मामले में बीते शुक्रवार शाम को पार्षद को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड पर पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ अवैध शराब की बड़ी खेप लगी है। नशीले कैप्सूल के मामले में पार्षद सहित चार लोग गिरफ्तार हैं। पुलिस चार दिन का रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
25,000 प्रतिबंधित दवाओं दूसरी खेप भी पार्षद के लिए ही थी आई :
पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी है। शनिवार शाम को ट्रांसपोर्ट से आई प्रतिबंधित दवाइयों की खेप के बारे में पुलिस को जानकारी थी। जैसे ही दवाइयों की खेप लेकर गाड़ी पहुंची, पुलिस ने ट्रांसपोर्ट में ही दबिश दे दी। इस दौरान करीब 25,000 प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी गईं। पकड़ी दवाई ट्रामाडोल है। बीते वीरवार को पुलिस ने लगभग 28,500 प्रतिबंधित दवाइयों कि खेप पकड़ी। गिरफ्तार मुख्य आरोपी पार्षद वीरेंद्र कुमार के लिए ही शनिवार को दूसरी खेप आई थी।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ थानाकलां में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की

वीरेंद्र कंवर ने कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का कार्य मई तक पूरा करने के दिए निर्देश ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में उपमंडल के...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्री नयना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 4 चार किलो चांदी का चढ़ावा मां के प्राचीन चरणों में किया अर्पित

श्रीनयनादेवी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में श्रद्धालुओं ने चार किलोग्राम चांदी चढ़ाई है। मंदिर न्यास को गुप्त दान के तौर पर यह चढ़ावा मिला है। हालांकि मां नयना के दरबार में देश-विदेश...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हुजूर, बुजुर्ग और बीमार हूं- सजा सुनते ही मुख्तार बोला : यूपी, दिल्ली और पंजाब में मुख्तार के खिलाफ 65 मुकदमे

गाजीपुर :  गाजीपुर के 33 वर्ष, तीन महीने और 9 दिन पुराने फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में बुधवार को दोषी माफिया मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। एमपी-एमएलए...
हिमाचल प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 के तहत स्मारिका में प्रकाशन के लिए डिजिटल फोटोग्राफ  तथा  रचनाएं आमंत्रित

एएम नाथ। चंबा, 17 जुलाई :  अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 के तहत  मेला आयोजन समिति द्वारा स्मारिका में प्रकाशन के लिए डिजिटल फोटोग्राफ  तथा रचनाओं को आमंत्रित किया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मेला...
error: Content is protected !!