खालसा कालजे में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर समागम आयोजित
गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने विज्ञान दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विज्ञान दिवस नोबल पुरसकार विजेता डा. सीवी रमन की याद में मनाया जाता है। जिन्हें रमन इफैकट के अनुसंधान करने के उपरांत 1930 में नोबल पुरसकार से सम्मानित किया। इस समय कालेज के संाईस और ऐजूकेशन विभाग दुारा पावर पुयांट, रंगोली, माडल, प्रोजैकट, पोसटर तथा रौचक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के निकटवर्ती स्कूलों के विधार्थियों ने भी हिस्सा लिया। इस समय हुए मुकवाले में पावर पुयांट मुकावले में कालेज के विधार्थी अरश सिंह मान ने पहला, रंगोली के मुकावले में छात्रा अरशप्रीत कौर व नेहा धीमान, पोस्टर मेकिंग में गगनदीप कौर व भारती, माडल मेकिग में कुसम, मोनिका, मनोज व अवनीत की टीम ने और प्रोजैकट बनाने के मुकावले में कालेज के छात्र सुभाष व दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल की छात्रा यशदीप सिद्धू ने पहला स्थान प्राप्त किया।
पावर पुयांट मुकावले में अरश ने तो प्रोजैकट मेकिंग मुकावलें व सुभाष व यशदीप रहे प्रथम
Mar 02, 2022