गढ़शंकर, 6 जनवरी: गढ़शंकर के सैला खुर्द के 24 वर्षीय युवक धीरज बेदी ने थाईलैंड के पताया शहर में वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम देश-विदेश में रोशन किया है जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
जानकारी देते हुए गांव सेला खुर्द के नीरज कुमार बेदी के बेटे धीरज बेदी ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले माहिलपुर शहर में ऑल इंडिया डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में भाग लेकर अपना सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार 4 सालों से देश-विदेश में कई स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। धीरज बेदी ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों थाईलैंड के पताया शहर में वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 197 किलो स्क्वाट, 142 किलोग्राम बेंच प्रेस, 240 किलोग्राम डेडलिफ्ट करके 3 स्वर्ण पदक जीते हैं और स्ट्रॉन्गमैन का खिताब जीता है। धीरज बेदी ने बताया कि उनका चयन मार्च 2024 में जर्मनी में होने वाली वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
परिजनों ने बताया कि धीरज बेदी के गोल्ड मेडल जीतने पर इलाके में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि धीरज बेदी बचपन से ही काफी मेहनती था और आज उनकी मेहनत रंग ला रही है।