पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम: डीसी

by

एडीजी पीआईबी चंडीगढ़ राजेंद्र चौधरी विशेष अतिथि के रूप में कार्यशाला में हुए शामिल
ऊना 15 मार्च: जिला ऊना के मीडियाकर्मियों के लिए प्रैस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के सौजन्य से आज ऊना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि पीआईबी केंद्र सरकार व राज्य द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने का काम करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार के विकास एजेंडे को मजबूत करने के लिए तथा आम जन तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने के लिए पीआईबी का मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला ग्रामीण व शहरी स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों और पीआईबी की कार्य प्रणाली की जानकारी स्थापित करने का अच्छा मंच है। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार के बीच इंटरफेस का काम भी करता है, जिससे सरकार को विभिन्न योजनाओं की फीडबैक भी मिलती है। उन्होंने पत्रकारों का आहवान किया कि वह सरकारी योजनओं की फीडबैक प्रशासन को अवश्य दें।
राघव शर्मा ने कहा कि पीआईबी संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रैस विज्ञप्ति, फीचर, फोटो आदि समस्त पत्रकारों को वेबसाइट पर डेटाबेस के माध्यम से सूचना पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पीआईबी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।
वहीं एडीजी पीआईबी चंडीगढ़ राजेंद्र चौधरी ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में ट्विटर का प्रचलन अधिक हो रहा है। पीआईबी ट्विटर पर तुरंत प्रैस विज्ञप्तियां प्रचार-प्रसार के लिए जारी की जाती हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में ऑल इंडिया रेडियो के 479 स्टेशन स्थापित हैं, जोकि देश की लगभग 92 प्रतिशत जनसंख्या तक प्रचार-प्रसार पहुंचाने का कार्य करता है।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान ने जल जीवन मिशन योजना तथा बीटीएम आतमा डॉ. रजत दत्ता ने प्राकृति खेती और खेती में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उप निदेशक पीआईबी शिमला तारिक अहमद राठर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी अरूण पटियाल, सहायक निदेशक पीआईबी सुखचैन सिंह सहित जिला ऊना के प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार से हाईकोर्ट ने पूछा- क्या नर्सों की भर्ती एक फिनाइल बेचने वाली कंपनी कर सकती

रोहित जसवाल। शिमला : आउटसोर्स भर्तियों को लेकर नियमों की उड़ रहीं धज्जियों पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार की अस्थायी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गठित कोविड निगरानी समिति ने किया लोगों को जागरुक

ऊना : कोविड 19 सुरक्षा नियमों की जन साधारण की जागरुकता एवं लोगों पर प्रभाव के आकलन के लिए उच्च न्यायालय के निर्देशों पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय निगरानी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अगर कंगना हिमाचल की बेटी हैं : हिमाचल में पर्यटन के प्रचार के लिए 45 लाख रुपए क्यों मांगे थे

एएम नाथ। भुंतर : मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी हैं तो उन्होंने हिमाचल में पर्यटन के प्रचार के लिए 45...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एसएचओ ने रंजिशन थार का 1.05 लाख रुपये चालान काटा— कहा एसपी दफ्तर पहुंचा भाजयुमों का नेता ने : साक्षी वर्मा ने दिए जांच के आदेश

एएम नाथ। मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक थार  गाड़ी का 1 लाख रुपये से अधिक चालान काटने के मामले में नया मोड़ आया है।  थार के मालिक ने एसएचओ पर...
Translate »
error: Content is protected !!