पीजी मास्टर कोर्स दो साल नहीं बल्कि सिर्फ एक साल में होगा : यूजीसी ने पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट और क्रेडिट फ्रेमवर्क किया जारी

by

नई दिल्लीः नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब पीजी मास्टर कोर्स दो साल नहीं बल्कि सिर्फ एक साल में हो सकेगा । यूजीसी ने पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट और क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी कर दिया है। यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने इस बात की पुष्टी की है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार 2024 शैक्षणिक सत्र से पीजी कोर्स में बदलाव कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब दो साल में होने वाले पीजी मास्टर कोर्स को सिर्फ एक साल में करवाया जाएगा। इसके लिए शर्त है कि विद्यार्थी को एक साल का पीजी कोर्स करने के लिए चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स करना पड़ेगा। चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स के बाद ही एक साल का पीजी कोर्स करने की अनुमति दी जाएगी।

एक साल में पीजी कोर्स करने की शर्त : रिपोर्ट के मुताबिक, नई शिक्षा नीति के तहत वे छात्र जिन्होंने तीन साल के यूजी कोर्स किया हो उन्हें दो साल का पीजी मास्टर कोर्स करना पड़ेगा। एक साल का पीजी मास्टर कोर्स सिर्फ सिर्फ उन छात्रों के लिए होगा जो चार साल के यूजी कोर्स किए होंगे।

तीन साल के यूजी कोर्स अब चार साल में भी होगा : यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने बताया कि जहां दो साल के पीजी कोर्स एक साल में होगा, वहीं तीन साल के यूजी कोर्स को चार साल में बदल दिया गया है। अब छात्र तीन साल के यूजी कोर्स को चार साल में भी कर सकते हैं। मतलब इन चार साल के यूजी कोर्स के बाद एक साल के पीजी कोर्स को कर पाएंगे। दो साल के पीजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र को एक साल के बाद एग्जिट लेने की पूरी छूट होगी। इसके तहत उन्हें पीजी डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा। छात्र यूजी कोर्स में पढ़े मेजर या माइनर सबजेक्ट के किसी भी सबजेक्ट में पीजी में एडमिशन लेने के लिए पूरी तहर स्वतंत्र होंगे। एडमिशन के लिए सीयूटी पीजी परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विभिन्न संगठनों द्वारा बंद के आवाहन पर कस्बा माहिलपुर शहर पूरी तरह रहा बंद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में बाबा साहिब की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में वाल्मीकि और एससी समुदाय सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण माहिलपुर कस्बा पूरी तरह बंद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मोदी 3.0 के पहले सौ दिन में 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू करना ऐतिहासिक : जयराम ठाकुर

मोदी 3.0 विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का अहम पड़ाव,   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री  को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का...
article-image
पंजाब

32 नशे के गोलियां सहित एक गिरफ्तार

गढ़शंकर, 7 अप्रैल : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 32 नशे की गोलियां सहित गिरफ्तार कर 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले अनुसार ए एस आई ओंकार सिंह...
article-image
पंजाब

पूर्व विधायक गोल्डी व मौजूदा विधायक रोड़ी की मीटिगों में पहुंचे आठ आठ पार्षद, नगर कौंसिल गढ़शंकर का कैप्टन कौन बनेगा अभी तक असंमजस की स्थिति

नगर कौसिल गढ़शंकर मेें 13 पार्षद के मत तो एक विधायक का है, चुनाव के लिए पड़ेगे 14 मत गढ़शंकर। नगर कौंसिल गढ़शंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए वीरवार को चुनाव होने...
Translate »
error: Content is protected !!