गढ़शंकर – पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे मुलाजिमों ने पुरानी पेंशन बहाली बहाल करने के लिए बनाई संघर्ष कमेटी ने इस संबंधी मांगपत्र कन्वीनर सतपाल मन्हास व गरविंदर पाल सिंह की अगुवाई में गढ़शंकर के विधायक जयकृष्ण सिंह रोडी को सौंपा ताकि वह इस संबंध में विधानसभा में आवाज उठा सकें। उन्होंने विधायक को बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के घेरे में लेने के लिए उनका सगठन लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकारों पर कोई असर नही हुआ और उनकी मांगों पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना को रद्द करने के लिए मांगपत्र दिए हैं लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा रहा। उन्होंने विधायक को बताया कि पंजाब के सभी विधायकों को मांगपत्र दिए जा रहे हैं ताकि वह विधानसभा में हमारी मांग पर करवाई कराने के लिए मांग कर सके। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को होशियारपुर में उद्योग मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा के निवास स्थान पर पुहंच कर उन्हें चुनाव में किये वायदों संबधी यादपत्र भेट किया जाएगा। इस दौरान विधायक जयकृष्ण सिंह रोडी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह विधानसभा में उनकी आवाज सरकार तक पुहंचायेगे। इस दौरान सतप्रकाश तलवाड़ा, नरेश कुमार गढ़शंकर, सतविंदर सिंह माहिलपुर, अरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह डांसिवाल सुभाष चंद्र, सतपाल , राकेश कुमार, अशनि कुमार, हरमिंदर कुमार, भूपेंद्र सिंह, मनजिंदर कुमार, परमजीत सिंह व कुलविंदर सिंह भी उपस्थित थे।