पुलिस ने आप के 5 मंत्रियों, कई विधायकों और समर्थकों को हिरासत में ले लिया : आप ने धान की धीमी लिफ्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

by

चंडीगढ़ :  आम आदमी पार्टी ने पंजाब में धान की धीमी लिफ्टिंग को लेकर  केंद्र सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई आप नेताओं और समर्थकों ने सेक्टर-37 स्थित पंजाब बीजेपी कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बीच में ही रोक लिया। पुलिस द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग किया गया।  इस दौरान पुलिस ने आप के 5 मंत्रियों, कई विधायकों और समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

फिलहाल प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मंत्री हरजोत सिंह बैंस घायल हो गए।खींचतान के दौरान उनके सिर से पगड़ी भी उतर गई। दूसरी तरफ केंद्रीय राज्यमंत्री व भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्‌टू ने आप के प्रदर्शन को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने समय रहते उचित इंतजाम किए होते तो यह स्थिति नहीं होती। उन्होंने आप नेताओं को मंडियों में जाने की नसीहत दी।

 

May be an image of one or more people, crowd and text कई नेता व समर्थक बीजेपी दफ्तर से मात्र 150 मीटर की दूरी पर स्थित बत्रा सिनेमा के पास सुबह से ही जुट गए थे। इसके बाद उन्होंने एक रोष रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी मंत्रियों और नेताओं ने बारी बारी से रैली को संबोधित किया। उधर पुलिस ने भी सुबह से ही बैरिकेडिंग की हुई थी। जैसे ही आप नेता व समर्थक आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुके।प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ने लगे।

May be an image of 1 person and crowdइसके बाद पुलिस को मजबूरन वाॅटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा। लेकिन प्रदर्शनकारी फिर भी आगे बढ़ते गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बसों में बिठा थाने भेजना शुरू कर दिया। ​​​​​ प्रदर्शन का नेतृत्व कैबिनेट मंहरभजन सिंह ईटीओ, लाल चंद कटारूचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लाललीत सिंह भुल्लर, मंत्री तरुणप्रीत सिंह और मंत्री हरजोत बैंस कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी 6 मंत्रियों के साथ कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

May be an image of 2 people, crowd and text

 कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि हम केंद्र को चेतावनी देते हैं कि धान की जल्दी लिफ्टिंग की जाए, वरना उन्हें प्रदर्शन तेज करना पड़ेगा। मंत्री लाल चंद भुल्लर ने कहा कि हमें किसानों के लिए अपनी जान भी देनी पड़ेगी तो पीछे नहीं हटेंगे। यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।

May be an image of 5 peopleअगर दिल्ली में प्रदर्शन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसान ही परेशान रहेगा तो हमारे मंत्री बनने का फायदा नहीं । अगर सेंटर पैसे भेजने की बात कर रहा है तो उसने अपना फर्ज निभाया है। कोई पंजाब सरकार पर अहसान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पॉलिसी में साफ है कि नई फसल आने से पहले पुरानी फसल उठाई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

May be an image of 12 people

सोमवार को आप नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में गवर्नर से मुलाकात की थी। साथ ही मांग की थी कि केंद्र सरकार को धान की लिफ्टिंग में तेजी लाने के बारे में कहा जाए।  इससे पहले धान की लिफ्टिंग को लेकर अब पंजाब बीजेपी भी एक्टिव है। ऐसे में दोनों पार्टियों के नेता किसानों का दिल जीतने में लगे हुए हैं । इस चीज को 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

You may also like

पंजाब

राजपूत सभा गढ़शंकर ने मेवाड़ के महाराणा महेंद्र सिंह के देहांत पर शोक सभा का किया आयोजन

गढ़शंकर :  मेवाड़ के महाराणा महेंद्र सिंह के देहांत पर शोक प्रकट करने के लिए  आज राजपूत सभा गढ़शंकर के प्रधान राणा उदय भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे एक शोक सभा का आयोजन...
पंजाब

PSPCL में 2500 असिस्टेंट लाइनमैन पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी : इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने 2500 असिस्टेंट लाइनमैन पदों की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में कुल 2500 पद हैं, जिनमें से 837 पद महिलाओं के लिए...
पंजाब

रोष: मांगों को लेकर सरकार के टालमटौल रवैये के खिलाफ पंजाब-यूटी मुलाजिम तथा पैंशनर्स संयुक्त फ्रंट ने जताया रोष

पैंशनर्स संयुक्त मंच के जिला स्तरीय संघर्ष को हिमायत की लुधियाना : 16 जुलाई : पंजाब में काम करते मान भत्ता वर्करों, अस्थाई मुलाजिमों, रैगुलर मुलाजिमों तथा पैंशनर्स की मांगों संबंधी आप सरकार द्वारा...
error: Content is protected !!