पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : राघव शर्मा गणतंत्र दिवस समारोह 2021 की तैयारियों पर उपायुक्त ने की बैठक की अध्यक्षता

by
ऊना, 15 जनवरी : गणतंत्र दिवसर समारोह 2021 इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह बात उपायुक्त राघव शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। गणातंत्र दिवस के दिन मुख्यतिथि प्रात: 10.45 बजे एमसी पार्क ऊना में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत ठीक 11 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे। समारोह के दौरान पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
राघव शर्मा ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार परेड में आईआरबी बनगढ़ पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट ऐंड गाईड के दल परेड में शामिल होंगे तथा स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि, बागवानी तथा आईसीडीएस विभाग की झांकियां निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि परेड की रिहर्सल 23 जनवरी से शुरू होगी। उपायुक्त ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में टाऊन हॉल में समारोह मनाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
राघव शर्मा ने कहा कि समारोह के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा। गेट पर आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तथा बिना मास्क के आने वाले व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे साथ ही उनकी सेनेटाईजेंशन भी की जाएगी। बैठने की व्यवस्था के दौरान भी कोविड दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्क दिशानिर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी मेलाः आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अथवा दोनों डोज़ का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक

ऊना- चिंतपूर्णी में 9 से 17 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी मेले के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे के भीतर जारी की गई नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अथवा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नाबार्ड के तहत सवा 4 करोड़ से निर्मित हुई सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सड़क : धार्मिक स्थल सिमस एवं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

एएम नाथ। जोगिन्दर नगर, 13 फरवरी :  नाबार्ड के माध्यम से लगभग सवा चार करोड़ रूपये की लागत से सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस सड़क के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रेवेन्यू विभाग में बड़ा फेरबदल : 38 कानूनगो बने नायब तहसीलदार

एएम नाथ। शिमला:  हिमाचल केराजस्व विभाग ने 38 कानूनगो को नायब तहसीलदार के पदों पर प्रमोशन दिया गया है। नियमित प्रमोशन के साथ इनके तबादला आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सभी मंडलों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद की तय हुई एक्सपायरी डेट : रोट के नमूनों पर आई रिपोर्ट

रोहित जसवाल ।  शाहतलाई : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध क्षेत्र में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर व्यापारियों द्वारा बेचा जाने वाला प्रसाद इसे बनाए जाने की तारीख से केवल...
Translate »
error: Content is protected !!