गढ़शंकार – पंजाब सरकार द्वारा छेवे पे कमीशन की रिपोर्ट पर 2 जून की मीटिंग में विचार न करने व मुलजिम व पेंशनर्स की मांगो की अनदेखी करने, पे कमीशन के समय मे बढ़ोतरी करने के विरोध में पंजाब व यूटी मुलाजिम पेंशनर फ्रंट द्वारा गांधी पार्क में शादी राम कपूर व साथी रामजी दास चौहान की अगुवाई में रोष रैली निकालते हुए बंगा चौक में नारेबाजी करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मुलाजिमों के साथ धोखाधड़ी वाली नीति अपना कर चल रही है। मुलाजिमों की मांगों, डीए की किश्तों का बकाया भुगतान देने से इंकार, सभी विभागों में रिक्त हजारों पदों को न भरते हुए निजीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने पर मुलाजिमों को निर्दयता से पीटा जा रहा है व झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। मिड डे मील व आशा वर्करों को कम वेतन पर काम करने के लिए बेबस किया जा रहा है व पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे न मानने पर संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस दौरान शाम सुंदर, सुरजीत सिंह, सुखदेव डांसिवाल, नरेश कुमार, बलकार सिंह, बलवीर बैंस, दिलबाग सिंह, सतपाल मिन्हास, प्रवीण कुमार व पेंशनर नेता बलवंत राम, सरूप चंद, शिंगारा राम व गोपाल दास मल्होत्रा भी उपस्थित थे।