गढ़शंकर। अड्डा झुंगियां के नजदीक ईटों के भट्टे के सामने सड़क पर पैसों से भरा पर एक नौजवान ने उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पाली पुत्र भाग सिंह निवासी झोनोबाल ने बताया कि रोजाना की तरह वह नंगल अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तो उक्त स्थान पर उसे सड़क पर पड़ा एक पर्स मिला। जब उसने पर्स को खोलकर देखा तो पर्स रुपयों से भरा हुआ था और उसमें कुछ जरूरी कागजात थे और कागजात के आधार पर मैं पर्स के असली मालिक तक पहुंच गया। यह पर्स जस्सी पुत्र तीर्थ सिंह निवासी अचलपुर का था। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पाली में जस्सी का पर उसके हवाले कर दिया। इस अवसर पर जस्सी निवासी अचलपुर ने पाली की ईमानदारी के लिए उस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पाली ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। नौजवान की इमानदारी की इलाके में खूब चर्चा है।
पैसों से भरा पर्स लौटा कर नौजवान ने इमानदारी की मिसाल पेश की
Jul 08, 2021