पौधारोपण के साथ की गई सेल्फी ट्विटर अकाउंट @DcHoshiarpur व फेसबुक पेज District Public Relations Office

by

डिप्टी कमिश्नर ने जिले के हर नागरिक को एक पौधा लगाकर उसकी संभाल करने की अपील की, वन विभाग के अलावा अलग-अलग विभागों की ओर से किया जाएगा बड़े स्तर पर पौधारोपण
होशियारपुर, 18 जुलाई:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि 20 जुलाई को जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा और एक दिन में करीब डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बरसात के सीजन में वन विभाग की ओर से बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाता है लेकिन इस बार इस अभियान में न सिर्फ वन विभाग बल्कि अलग-अलग विभागों के साथ-साथ सभी नागरिकों को शामिल किया गया है ताकि जिले को हरा भरा बनाने के संकल्प को और अधिक बल मिले।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 20 जुलाई को पौधारोपण अभियान में जिले की पंचायत विभाग के अलावा, नगर परिषदों की भी विशेष भूमिका रहेगी, जिस संबंध में उन्हें सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में वन्य क्षेत्र के अलावा गांवों की शामलात भूमि, खेल स्टेडियमों, स्कूलों, तालाबों, नहरों के किनारे व अन्य उपयुक्त स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने यूथ क्लबों, सरकारी व प्राइवेट स्कूल प्रिंसिपलों से अपील करते हुए कहा कि वे भी आने वाले दिनों में अपने गांवों व स्कूलों में पौधारोपण करवाएं और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने व पौधों के सरंक्षण की भी शपथ दिलाएं। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस पौधारोपण अभियान में प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर पौधा लगाए व अपनी ओर से लगाए पौधे की देखभाल करें।
कोमल मित्तल ने कहा कि 20 जुलाई को पौधारोपण कर अधिक से अधिक लोग अपने द्वारा लगाए गए पौधे के साथ सेल्फी लेकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें और उसे डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के ट्विटर अकाउंट @DcHoshiarpur व जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज District Public Relations Office Hoshiarpur पर भी टैग करे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, इस लिए जिला वासी अपने स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में अपना अमूल्य योगदान दें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

जेजों बाढ़ हादसा : दो लापता शव बरामद, 4 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त

रोहित भदसाली :जेजों दोआबा,14 अगस्त:होशियारपुर के जेजों चोअ में हुए बाढ़ हादसे में लापता दो व्यक्तियों के शव मिलने के साथ चार दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। इस रेस्क्यू...
article-image
पंजाब

स्लम एरिया मिशन ‘हमारी धरती हमारा स्वास्थ्य’ चलाया

गढ़शंकर :  ‘वल्र्ड हेल्थ डे’ के मौके पर सोसायटी फार हेल्थ एंड यूथ अवेयरनेस के अध्यक्ष रोहित शर्मा उपाध्यक्ष शिंगारा सिंह कल्याण, मुख्य सलाहकार नरेन्द्र पम्मा द्वारा गांव बोड़ा तथा सदरपुर में स्लम एरिया...
article-image
पंजाब

20 दिसंबर को डीएसपी कार्यालय के सामने नशाखोरी, अवैध खनन और पंजाब में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन करेगी – भज्जल

गढ़शंकर।  सीपीआईएम तहसील कमेटी गढ़शंकर की आम सभा की बैठक सतनाम सिंह ढिल्लों भज्जल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में गुरनेक सिंह भज्जल ,  विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान गुरनेक सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!