*प्रदेश की 4 आईटीआई में शुरू किये हैं कृषि आधारित पाठयक्रमः राजेश धर्माणी

by
कन्दरौर में डेरीका फार्म के उद्घाटन अवसर पर बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री
एएम नाथ। बिलासपुर : नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लघु व छोटे उद्योगों के साथ जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने चार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कृषि आधारित पाठ्यक्रम शुरू किये हैं, जिनमें आईटीआई नादौन में कृषि, आईटीआई घुमारवीं में बागवानी, आईटीआई ठियोग में बागवानी तथा आईटीआई शाहपुर में पशुपालन पाठयक्रम शामिल है।
                             उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में कृषि व बागवानी में केवल डिग्री एवं उच्च स्तर के ही पाठयक्रम उपलब्ध थे, लेकिन अब वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए आईटीआई में भी इन पाठयक्रमों को शुरू किया है ताकि कृषि, बागवानी व पशुपालन गतिविधियों के साथ जुड़कर हमारी पीढ़ी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर सकें। राजेश धर्माणी आज जिला के कन्दरौर में डेरीका फार्म प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने सत्ता की बागडोर संभालते ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया है। किसानों, बागवानों के साथ-साथ मजदूरों एवं आमजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अनेक ऐतिहासिक व अहम कदम उठाए हैं। प्रदेश में प्राकृतिक खेती को विशेष बल दिया जा रहा है। प्राकृतिक तौर पर तैयार अनाज, फल व सब्जियां न केवल हमारे लिए सेहतमंद हैं बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचाते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कैंसर के मरीजों का आंकड़ा अधिक है।
May be an image of 4 people, temple and text that says "Moo Dairy army AARICAFARMS AARICA FARMS"
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए किसानों द्वारा प्राकृतिक तौर पर तैयार गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रूपये प्रति किलोग्राम, मक्की का समर्थन मूल्य 40 रूपये तथा कच्ची हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा एवं शिक्षित बेरोजगारों को कृषि आधारित अर्थव्यवस्था से जोड़ते हुए उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे ले जाना है।
राजेश धर्माणी ने डेरीका फार्म शुरू करने के लिए प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके इन प्रयासों से न केवल वह स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त होंगे बल्कि दूसरे ग्रामीण एवं शिक्षित बेरोजगारों के लिए भी प्रेरणस्त्रोत साबित होंगे। उन्होंने डेरीका फार्म के इन प्रयासों को सराहा तथा गौरव का कार्य करार दिया।
उन्होंने डेरीका फार्म को प्रदर्शनी (डैमोन्स्ट्रेशन) फार्म के तौर पर विकसित करने का भी आग्रह किया ताकि क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं किसानों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। साथ ही सोलर डिहायड्रेशन युनिट स्थापित करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि विभागों के माध्यम से सरकार की ओर से भी उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
इससे पहले डेरीका फार्म की निदेशक सीरत तूर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि डेरीका फार्म के अंतर्गत डेयरी फार्म, दुग्ध प्रसंस्करण इकाई, रेस्तरां, मिठाई की दुकान, बेकरी तथा मशरूम उत्पादन इकाई को स्थापित किया है। उन्होंने सीधे तौर पर 20 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया है तथा अब तक लगभग 100 किसान उनसे जुड़ चुके हैं।
इससे पूर्व डेरीका फार्म प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक संजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला पार्षद गौरव शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

समय परिवर्तनशील ……: कुलदीप सिंह पठानिया

एएम नाथ। चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष, आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने हरियाणा विधानसभा में लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (PRIDE) द्वारा हरियाणा विधानसभा के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राम मंदिर में लगा पहला ‘गोल्डन गेट : 1000 साल तक नहीं होंगे खराब

अयोध्या  : भगवान रामलला के मंदिर की भव्यता का अंदाजा लगाना कल्पना से परे है। गर्भगृह के दरवाजे की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के दरवाजे स्वर्ण जड़ित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टीजीटी भर्ती हेतु रोजगार कार्यालयों में 8 नवम्बर से पूर्व करें पंजीकरण

धर्मशाला, 4 नवम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा टेट पास टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल तथा जेबीटी की बैचवाइज आधार पर रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। उन्होंने पात्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तत्वानी गर्म पानी के चश्मे में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने लगाई डुबकी : मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार हेतु सरकार का विशेष फोकस : पठानिया*

एएम नाथ । शाहपुर 26 फरवरी। शाहपुर के लोकप्रिय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज तत्वानी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तत्वानी मेला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत...
Translate »
error: Content is protected !!