प्रदेश की नर्सरियों में दो वर्षों में तीन करोड़ पौधों का लक्ष्य किया जाएगा पूरा: लाल चंद कटारुचक्क

by

वन मंत्री ने होशियारपुर की पालीथीन थैलों की फैक्ट्री का किया दौरा, पूर्णतौर पर कार्यशील फैक्ट्री में किया जा रहा है प्रति सप्ताह 3.50 टन थैलों का उत्पादन
थैलों के स्तर में वृद्धि करते हुए मोटाई 30 माइक्रोन से बढ़ाकर 76 माईक्रोन की गई
होशियारपुर, 26 मई:
वन व वन्य जीव सुरक्षा मंत्री पंजाब लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में प्रदेश को हरा भरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से वन व वन्य जीव विभाग की ओर से अहम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश की नर्सरियों में बड़े स्तर पर पौधे तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधे तैयार करने के लिए सबसे पहली जरुरत पौधे संभालने के लिए थैलों की होती है। इस लिए प्रदेश में नर्सरियों के लिए वर्ष 2022-23 व 2023-24 दो वर्षों के करीब 3 करोड़ पौधों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए होशियारपुर में स्थित पालीथीन फैक्ट्री को पूर्ण तौर पर कार्यशील कर दिया गया है और इसके उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ थैलों के स्तर में भी वृद्धि की गई है। वे आज होशियारपुर के बसी जाना स्थित वनपाल खोज व प्रशिक्षण सर्कल, एस.एफ.आर.आई लाडोवाल, लुधियाना के अंतर्गत पालीथीन बैगज फैक्ट्री के दौरे के दौरान जानकारी दे रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके अंतर्गत जहां फैक्ट्री को अपग्रेड करते हुए यहां पुरानी मशीनों की रिपेयर करवाई गई है वहीं एक नई फुली आटोमैटिक मशीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के अंतर्गत यहां अब प्रति सप्ताह करीब 3.5 टन थैलों का उत्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा थैलों की मोटाई 30 माइक्रोन से बढ़ाकर 76 माइक्रोन कर दी गई है, जिसके चलते अब नर्सरी में आसानी से इन थैलों में दो वर्ष तक पौधे रखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को ईको फ्रैंडली के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जो भी प्लास्टिक वेस्टेज पैदा होता है, उसका 100 प्रतिशत रि-साईकिल कर पालीथीन बैगज तैयार किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वन विभाग के लक्ष्य को मुख्य रखते हुए यहां तीन शिफ्टों में काम किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बसी जाना स्थित मॉडर्न नर्सरी व वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर वनपाल प्रशिक्षण सर्कल, एस.एफ.आर.आई लाडोवाल, लुधियाना सतनाम सिंह, वनपाल नार्थ सर्कल होशियारपुर डा. संजीव कुमार तिवाड़ी, डी.एफ.ओ अमनीत सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस, ज़िला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर संयोगिता, वन रेंज अधिकारी जतिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जगमीत बराड़ को निकाला पार्टी से : अनुसाशनिक कमेटी के सामने नहीं हुए पेश,

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ को पार्टी से निकाल दिया है। शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और गलत बयानबाजी मामले में 6 साल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप विधायक की पत्नी ने एनआरआई पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप – दावा किया कि उसके पास एनआरआई की फोटो और वीडियो

लुधियाना: आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी गुरप्रीत कौर ने एनआरआई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एनआरआई उन्हें जबरी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

त्रासदी से 25 वर्ष पीछे चला गया सराज, राहत कार्यों में तेजी लाए सरकार : जयराम ठाकुर

 पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष ने कहा- 27 वर्षों तक मैंने और सराज के लोगों ने मिलकर पहुंचाया था मुकाम पर सरकार को चेताया, अभी कुछ कह नहीं रहा, लेकिन जिस तरह से काम...
Translate »
error: Content is protected !!