प्रदेश के 23 लाख बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका : 22 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी

by

शिमला : प्रदेश के 23 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगा है। राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें लागू कर दी हैं। बिजली दरों में 22 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की गई है।
125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी। बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से यानी कल से लागू होंगे। कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रैक्ट डिमांड के हिसाब से 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी। विद्युत विनियामक आयोग ने स्पष्ट किया है कि वाटर सेस का बोझ प्रदेश के उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा
हिमाचल में 125 यूनिट बिजली मिल रही फ्री
हिमाचल में पहले ही 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। 125 यूनिट से ऊपर ही नया टैरिफ शुरू होगा। इससे पहले 0 से 125 यूनिट को काउंट किया जाता है, जिसे अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हटा दिया जाएगा।
अभी सरकार 500 करोड़ की सबसिडी मिल रही
बताया जा रहा है कि अभी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली के लिए 500 करोड़ रूपए की सबसिडी रखी है, जिसे ज्यादा से ज्यादा सरकार 200 करोड़ और बढ़ा सकती है, यानि कुल 700 करोड़ तक की सबसिडी हो सकती है। मगर यहां बोर्ड के खर्चों के अनुसार, सबसिडी लगभग एक हजार करोड़ से ऊपर की चाहिए, तब जाकर उनके खर्चे पूरे होंगे। बिजली महंगी नहीं होगी।
इधर देखा जाए तो सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और ऐसे में ज्यादा सबसिडी की संभावना भी नहीं लग रही, मगर फिर भी सरकार कुछ न कुछ राहत देने की कोशिश अपनी तरफ से कर सकती है, ताकि लोगों को राहत दी जा सके ।
देनदारियों को चुकता करने के लिए दरें बढ़ाना जरूरी
बिजली बोर्ड पर कर्मचारियों के वेतनमान की देनदारी काफी ज्यादा है। कर्मचारियों को जो नया वेतनमान दिया गया है, उससे ही यहां 500 से 600 करोड़ रूपए का अतिरिक्त खर्चा बढ़ चुका है। ऐसे में उन्होंने आयोग से बिजली का दाम बढ़ाने की मांग रखी है। अब देखना है कि आयोग बिजली की दरों में कितनी बढ़ोतरी करता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूलों को केवल हिमाचल ने ही मर्ज नहीं किया है। पिछले 10 सालों में देश में 76 हजार स्कूल मर्ज : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधारीकरण की स्थिति में आगे बढ़कर काम कर रही है। स्कूलों को मर्ज करना व शिक्षकों का युक्तिकरण इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।  स्कूलों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए करवाई : चंद्रशेखर

एएम नाथ।  शिमला , 01 अप्रैल । पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए करवाई है। यह शब्द नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीजीपी और कारोबारी विवाद : हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, DGP-SP कांगड़ा को पदमुक्त करने के आदेश

एएम नाथ, शिमला, 26 दिसंबर :  कारोबारी निशांत शर्मा और डीजीपी संजय कुंडू मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार को हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऊना के मैहतपुर में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी

एएम नाथ। ऊना :  थाना ऊना के अंतर्गत कैदी गुलशन कुमार पुत्र हुकम चंद, निवासी गांव एवं डाकघर खोली, तहसील व जिला काँगड़ा (हि.प्र.), जोकि बनगढ़ जेल में पोस्को केस और अन्य 4 /5...
Translate »
error: Content is protected !!