प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध – हर्षवर्द्धन चौहान

by
एएम नाथ। सोलन : उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हर्षवर्द्धन चौहान आज सोलन ज़िला के नालागढ़ स्थित राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भवन नवीनीकरण के लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार जहां एक ओर शिक्षा अधोसंरचना को मज़बूत करने पर बल दे रही है वहीं दूसरी ओर भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप नए पाठ्यक्रम भी आरम्भ किए जा रहे है।
उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के अनुरूप संस्कार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही युवा पीढ़ी को उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती है।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि सोलन ज़िला ने देश में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंझोली के घीड़ तथा तेलीवाल गांव में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें निकट भविष्य में कई इकाईयां स्थापित होंगी। इसके निर्माण से प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने और उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार यथासम्भव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पाठशाला भवन के नवीनीकरण पर पी एण्ड जी द्वारा सामुदायिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत लगभग 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
उद्योग मंत्री ने इससे पूर्व नगर परिषद कार्यालय नालागढ़ का निरीक्षण किया और अध्यक्ष एवं पार्षदों से भेंट की। नगर परिषद अध्यक्ष ने उन्हें नालागढ़ नगर परिषद की आवश्यकताओं से अवगत करवाया।
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने इस अवसर पर कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समयबद्ध निदान सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
नगर परिषद की अध्यक्ष वन्दना बसंल एवं पार्षदगण, पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, कृषि उपज विपणन समिति सिरमौर के अध्यक्ष सीता राम, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक नालागढ़ के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, पी एण्ड जी बद्दी कम्पनी के प्लांट मैनेजर अनुज पहवा तथा जीनू मारीया, राउंड टेबल इंडिया के एरिया चेयरमेन अंतरप्रित सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अध्यापक व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में आयोजित की गई इन्ट्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता : खेलों को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – डॉ. खुशवंत सिंह

छात्र वर्ग में अंतिम वर्ष और छात्रा वर्ग में द्वितीय वर्ष की टीमें रही विजयी एएम नाथ। शिमला : सुंदरनगर, 29 अगस्त : राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नौवीं  कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

एएम नाथ। सोलन : जिला सोलन के बरोटीवाला थाना के अंतर्गत नवीं कक्षा की एक छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा की पहचान सुमन पुत्री जयवीर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वोटरों को वोट डालने के प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए : राघव शर्मा

ऊना : 20 सितंबरः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सभी एसडीएम तथा स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप के तहत आयोजित की जा रही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर किया बुजुर्गों का सम्मान : जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि’ — एसडीएम राकेश शर्मा

हमीरपुर 30 सितंबर। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शनिवार को सुजानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की। इस अवसर पर देश...
Translate »
error: Content is protected !!