प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ज़िला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

by

15 जुलाई तक मक्की और धान की फसल के लिए बीमा कवर रहेगा उपलब्ध

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जागरूकता शिविरों के आयोजन के दिए निर्देश

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ज़िला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया ।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान बताया कि खरीफ सीजन-2025 के तहत 15 जुलाई तक मक्की और धान की फसल के लिए बीमा कवर उपलब्ध रहेगा। इस समयावधि में किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे समय पर आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।


मुकेश रेपसवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संबंधित बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि लाभान्वित किसानों की सफलता की कहानियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
साथ में उन्होंने जनसाधारण में जागरूकता बढ़ाने के लिए खरीफ सीजन- 2025 के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित बीमा कंपनियों के स्थानीय प्रबंधन और ज़िले के सभी बैंक प्रबंधकों को संयुक्त रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त करने वाले किसानों की रबी-खरीफ सीजन -2024 के दौरान प्रीमियम नहीं काटने पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रबंधन को कारण स्पष्ट करने के भी निर्देश जारी किए।
मुकेश रेपसवाल ने बैठक में ये भी निर्देश दिए कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं राज्य सहकारी बैंक के स्थानीय प्रबंधन ऐसे किसानों की सूची तैयार करें, जिन्होंने इन बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त की है लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ नहीं लिया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बेहतर कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रबंधन की सराहना भी की।
बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए उपनिदेशक कृषि डॉ भूपेंद्र कुमार ने अवगत किया कि रबी फसल 2024-25 के अंतर्गत 6803 किसानों की 1350 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं और जौ की फसल को बीमा कवर उपलब्ध करवाया गया। इसके तहत 12 लाख 14 हजार के करीब की राशि का भुगतान प्रक्रिया में है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि लोगों में जानकारी और जागरूकता के लिए संबंधित बीमा कंपनियों, बैंकों तथा विभागीय कर्मियों द्वारा 150 से अधिक जागरूकता शिविर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ में 7 जुलाई तक 32 किसान पाठशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में ज़िला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, ज़िला विकास अधिकार ओपी ठाकुर, ज़िला प्रबंधक अग्रणी बैंक डीसी चौहान, ज़िला विकास प्रबंधक नाबार्ड राकेश कुमार सहित विभिन्न बैंकों के स्थानीय प्रबंधक उपस्थित रहे ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रामपुर बुशहर से MLA नंदलाल बने 7वें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष : होली-लॉज गुट के MLA नंदलाल को कैबिनेट रैंक भी

एएम नाथ। शिमला : रामपुर बुशहर से विधायक नंदलाल को 7वें राज्य वित्तायोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे बुशहर के कांग्रेस खेमे को थोड़ी संजीवनी मिली है।  ये नियुक्ति मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में पेट्रोल/डीजल की पेट्रोल पंपों पर भारी शार्टेज, सरकार सौ रही ! बीकेयू की संघर्ष की चेतावनी : अधिकांश पंप हो चुके ड्राई , सैलानी, किसान , उधोगपति, आम लोग परेशान

ऊना :हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की कमी को लेकर हालात खराब हो चुके हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित ऊना में हालात इस समय सबसे खराब हैं, जबकि कांगड़ा और हमीरपुर जिला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

3 दिन में मिल जाएगा पासपोर्ट : बिना पुलिस वेरिफिकेशन के , जानिए कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए और कितने देने होंगे पैसे

नई दिल्ली ।यह 3 दिन में पासपोर्ट मिलने की सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गई है जिन्हें मेडिकल इमरजेंसी, ऑफिसियल काम या किसी अन्य जरूरी कारण से तुरंत पासपोर्ट की आवश्यकता होती...
article-image
हिमाचल प्रदेश

माफी मांगें पाकिस्तान के विदेश मंत्री : प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

शिमला ; शिमला में शनिवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया। बिलावल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा...
Translate »
error: Content is protected !!