प्रोजैक्ट पूरा होने से 200 क्यूसिक पानी की होगी निकासी : सिंबली में सफेद वेईं में पानी छोडऩे के लिए खोदी गई ड्रेन का सांसद संत सीचेवाल ने लिया जायजा

by

सफेद वेईं में नहर का पानी मिलने से इलाके के भूजल स्तर में भी होगा सुधार
गढ़शंकर  , 15 फरवरी:
राज्य सभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज गढ़शंकर के गांव सिंबली की नहर में बने रेगुलेटर व 200 क्यूसिक पानी सफेद वेईं में छोडऩे के लिए खोदी गई ड्रेन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आने वाली नस्लों के लिए पानी बचाने के लिए भूजल संरक्षण के साथ-साथ राज्य की वनस्पती और जंगली जीव को बचाने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम शुरु की है। उन्होंने कहा कि ड्रेन का जायजा लेते हुए बताया कि गांव सिंबली से शुरु होकर यह नहर चूहड़पुर, शहीद भगत सिंह नगर, कुलाम, लंगोड़आं से होते हुए सफेद वेईं में मिलेगी। उन्होंने कहा कि नहर से इस पानी को छोडऩे से भूजल स्तर में सुधार होगा।
संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने चल रहे कार्य पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान यह सारा इलाका पानी में घिर गया था क्योंकि पानी की निकासी मात्र 70 से 100 क्यूसिक थी। फलस्वरुप पानी बैक मार गया और किसानों की सारी फसलें पानी में डूब कर खराब हो गई थी। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज विभाग की ओर से शुरु किए गए इस प्रोजैक्ट से 200 क्यूसिक पानी की निकास हो सकेगी और आने वाले समय में यह प्रोजैक्ट पूरा होने से इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब महान गुरूओं और संतों की पवित्र धरती है, जिन्होंने हमें पर्यावरण के संरक्षण का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि गुरू साहिबान के नक्शे-कदम पर चलते हुए राज्य सरकार, पंजाब के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भूजल की बचत करने के लिए नहरी पानी के अधिकतम प्रयोग के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत और भी पुलियां आदि बनाने के लिए जो खर्चा आएगा, उनकी ओर से अपने अख्तियारी फंड में से दिया जाएगा।
वर्णनीय है कि राज्य सभा सदस्य संत सीचेवाल ने इस प्रोजैक्ट संबंधी बने रेगुलेटर के लिए अपने अख्तियारी फंड में से 1 करोड़ 19 लाख रुपए दिए थे व 8 मई 2023 को मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने इस प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा था।

इस मौके पर एस.ई गुरपिंदर सिंह संधू, एक्सियन भावुक शर्मा, एस.डी.ओ गुरजीत सिंह के अलावा सांसद संत बलबीर सिंह सींचेवाल के निजी सचिव पाल सिंह नौली के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चल रहे शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता...
article-image
पंजाब , समाचार

2500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्‍त होंगे : टाटा के देश के दूसरे सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांट की आधारशिला मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रखी

लुधियाना : पंजाब की मान सरकार राज्य के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने को लेकर हर एक मुमकिन प्रयास कर रही है। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लुधियाना में टाटा के देश...
article-image
पंजाब

कॉलेज गढ़शंकर में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप सम्पन : भाई मोहकम सिंह जी हाउस के वालंटियरों को चलंत शील्ड से किया सम्मानित

गढ़शंकर : बार अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में एनएसएस यूनिट द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान एवं मेरी माटी मेरा देश’ विषय के अंतर्गत कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में लगाया गया 7...
article-image
पंजाब

पांच महीने से कैबिनट की बैठक करने के लिए समय नही लेकिन मुख्समंत्री फ्रांस घूमने के लिए कर रहे भाग दौड़ : पूर्व विधायक गोल्डी

गढ़शंकर । सरकार दुारा पंजाब व पंजाबियों के लिए काम करने के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की हालत है यह है कि पांच महीने...
Translate »
error: Content is protected !!