फगवाड़ा के गौशाला में एक दिन में 20 गायों की मौत : हिंदू संगठन में रोष, बंद का आह्वान

by
फगवाड़ा :   फगवाड़ा में गौशाला में 20 गायों की मौत और 28 के बीमार हो जाने की घटना से हिंदू संगठन नाराज हैं और वे प्रदर्शन कर रहे हैं । उनका आरोप है कि गायों के खाने में जहर था और उन्होंने सोमवार को बंद का आह्वान किया।
अधिकारियों का कहना है कि उन्हें घटना के पीछे विद्वेषपूर्ण भावना नजर नहीं आई. हालांकि मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई और हर एंगल से जांच चल रही है।  फगवाड़ा की एसपी रुपिंद्रर कौर भट्टी ने कहा कि रविवार रात को श्रीकृष्ण गौशाला में 20 गायों की मौत हो गई और 28 बीमार हो गई हैं. गुरु अंगल देव वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी में पशु चिकित्सकों की टीम मृत गायों का पोस्टमॉर्टम कर रही है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही गायोंकी मौत की वजह का पता चलेगा।
पुलिस ने शुरू की जांच :  एसपी भट्टी ने कहा कि इसके पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य नहीं लग रहा है लेकिन हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. गौशाला के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि इसके पीछे कोई गड़बड़ी तो नहीं है. बीमार गायों का पशु चिकित्सक की टीम इलाज कर रही है।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौशाला के मैनेजर सतनाम सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 325 के तहत केस किया गया है. इसके अलावा प्रीवेन्शन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।
 सांसद ने गौशाला का किया दौरा :  हिंदू संगठनों ने फगवाड़ा की घटना का विरोध जताते हुए बंद का आह्वान किया. हिंदू संगठनों का दावा है कि जो खाना गायों को दिया गया वह जहरीला था और इस घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बाजारों में मार्च निकाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सोम प्रकाश औऱ विजय सांपल, आप सांसद राज कुमार चब्बेवाल और कुछ अन्य नेताओं ने गौशाला का दौरा किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

राजस्व मंत्री जिंपा ने अलग-अलग गांवों का दौरा कर वर्षा से हुए फसलों के नुकसान का लिया जायजा

नुकसान के मूल्यांकन व उचित मुआवजे के लिए राजस्व विभाग की ओर से पारदर्शी तरीके से करवाई जा रही है गिरदावरी होशियारपुर, 03 अप्रैल: राजस्व मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज होशियारपुर के...
article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने सेक्टर 38सी में जनसभा को संबोधित किया; लोगों की समस्याएं भी सुनीं

चंडीगढ़, 12 जुलाई: चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने वार्ड संख्या 25, सेक्टर 38सी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। सभा का...
article-image
पंजाब

कोटकपूरा गोली कांड : सुखबीर बादल को तलब किया

चंडीगढ़ । कोटकपूरा गोली कांड में विशेष जांट टीम एसआईटी ने शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल को तलब किया है। सुखबीर को 30 अगस्त को सुबह 10.30 बजे पेश होने के लिए...
article-image
पंजाब , समाचार

खाद्य पदार्थों के लिए 14 सैंपल : सैंपल लेकर फूड टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जांच के लिए भेजे  

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने  कहा, जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 हर छोटे से बड़े फूड बिजनेस आपरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य होशियारपुर, 28 जुलाई: डिप्टी...
Translate »
error: Content is protected !!