फर्जी कॉल सेंटर… 6 गिरफ्तार , लाखों रुपये कैश, 67 मोबाइल बरामद, जीरकपुर से चलता था ठगी का खेल

by

बरनाला : पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। यह अंतरराज्यीय गिरोह देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था।

पिछले दो वर्षों में यह गिरोह अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने इस गिरोह के 9 लोगों को नामजद किया है और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। यह गिरोह मोहाली के जीरकपुर से पकड़ा गया है। जीरकपुर में कॉल सेंटर चलाया जा रहा था और भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।

पुलिस को बरनाला के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। इसके बाद बाद साइबर सेल ने शिकायत की जांच करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से लाखों रुपये कैश, 67 मोबाइल, 18 सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। घटना का मुख्य आरोपी अमित कुमार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि जीरकपुर में एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया और मौके पर ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पवन कुमार, भवन, वीरा, शिवा, चिरंजीवी और अंबिका शामिल है। गिरोह के सदस्य आम लोगों को लोन देने का झांसा देकर ठगी करते थे। इनमें अमित इस गिरोह का मास्टरमाइंड है जो जीरकपुर का रहने वाला है और फिलहाल फरार है। अमित के पास जीरकपुर में एक महंगा जिम, 2 फ्लैट और लग्जरी कारें भी हैं। इसके अलावा उसकी जालंधर में भी प्रॉपर्टी है जिस पर पुलिस ने छापेमारी की है, लेकिन उसके घर पर ताला लगा हुआ मिला।

एसएसपी ने बताया कि इनके कॉल सेंटर का नेटवर्क पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, गोवा तक फैला हुआ है। छापेमारी के दौरान उसके पास से 67 मोबाइल फोन और 18 सिम, 1 लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य डिवाइस बरामद की गई है। बीते दो महीनों में उनके द्वारा करोड़ रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी की गई है। ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोगों द्वारा बातचीत करके भोले-भाले लोगों को ठगते थे।

पूछताछ के दौरान आरोपी भवन ने बताया है कि वह 2023 से यह काम कर रहा है। उसने करीब 20 से 22 करोड़ रुपये की ठगी की है। मामले में आरोपी अमित के जीजा के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपी पवन कुमार की बहन भी इस अपराध में शामिल है। जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने कुछ बैंकों में 2.75 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है और दो महीने में करीब 8 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है। इस कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड अमित जो फरार है, उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है। उसके जीरकपुर में दो फ्लैट और एक जिम को अटैच किया जाएगा।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्रा.लि. शिमला में भरें जाएंगे 160 पद

ऊना, 16 फरवरी – मैसर्ज़ इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट, लिमिटेड शिमला द्वारा 160 पद (नियमित) अधिसूचित किए गए हैं जिसमें 130 पद सिक्योरिटी गार्ड और 30 पद सुपरवाइज़र के शामिल हैं। इस संबंध में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

होम गार्ड्स वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित : आंतरिक सुरक्षा को सृदृढ़ बनाने में होम गार्ड्स की अहम भूमिका: पठानिया

चेयर रेस तथा रस्साकस्सी में अव्वल जवानों को किया सम्मानित धर्मशाला, शाहपुर, 06 दिसंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि होम गार्ड की भूमिका आंतरिक सुरक्षा स्थितियों के रखरखाव में पुलिस की तरह...
article-image
पंजाब

सैला से लुधियाना वाया पोसी, बंगा जाने वाली बस्सों को दोबारा चलाने की मांग को लेकर डिप्टी सपीकर को दिया ज्ञापन

गढ़शंकर : सैला से लुधियाना वाया पोसी, बंगा जाने वाली बस्सों को दोबारा चलाने की मांग को लेकर डिप्टी जय कृष्ण सिंह रोड़ी को मैडीकल प्रैकटिशनर एसोसिएशन पंजाब के जिलाध्यक्ष अकाशदीप वेदी के नेतृत्व...
article-image
पंजाब

अखिल भारतीय किसान सभा ने गढ़शंकर में जलाई केंद्रीय बजट की प्रतियां

गढ़शंकर, 5 फरवरी :  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज गढ़शंकर में अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव दर्शन सिंह मट्टू के नेतृत्व में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश...
Translate »
error: Content is protected !!