फायरिंग कांड का खुलासा….मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

by
हैबोवाल में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश भी घायल
लुधियाना ।  हैबोवाल इलाके में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के शटर पर फायरिंग करने के मामले में लुधियाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदरा से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के साथ ही एफआईआर नंबर 05 (दिनांक 06 जनवरी 2026) के तहत दर्ज मामला पूरी तरह सुलझा लिया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन नकाबपोश बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीमों ने लाडियां–जस्सियां रोड पर नाका लगाया। जब आरोपी सरकारी स्कूल, जस्सियां के पास पहुंचे तो उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
हालात को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी सुमित कुमार और संजू को गोली लग गई, जिन्हें घायल अवस्था में काबू कर लिया गया। वहीं तीसरे आरोपी सुमित उर्फ आल्ट्रोन उर्फ टुंडा को मौके पर ही दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो .32 बोर पिस्टल, मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और बिना नंबर की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिससे उनकी आपराधिक मंशा साफ उजागर होती है।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अंधेरी जिंदगियों को रोशन करने में रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी का अहम योगदान: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 24 सितंबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी मानवता की सच्ची सेवा कर रही है, जिसकी जिनती प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!