फेडरेशन कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का स्वागत

by

एएम नाथ। शाहपुर :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में जारी चार दिवसीय फेडरेशन कप क्लासिक एवं इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन आज शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक, उपाध्यक्ष पावरलिफ्टिंग ऑफ इंडिया तथा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का स्वागत किया और उनके आगमन पर आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायक रहा है और उनके सानिध्य से निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सकारात्मक सहयोग सभी विधायकों को जनहित के कार्यों के लिए प्रोत्साहित करता है।


पॉवर लिफ्टिंग क्लासिक की प्रतियोगिता के परिणामों में पुरुष वर्ग की 59 किलोग्राम श्रेणी में झारखंड के फाल्गुनी ब्रह्म घोष प्रथम, महाराष्ट्र के बावन जोरे द्वितीय तथा हरियाणा के कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे।


पुरुषों की 66 किलोग्राम श्रेणी में छत्तीसगढ़ के नासिर हुसैन प्रथम और जयदीप द्वितीय रहे, जबकि 74 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा के पवन राजपूत ने प्रथम, विश्वजीत ने द्वितीय तथा अरुणाचल के जे. लावा कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


महिला वर्ग की 47 किलोग्राम श्रेणी में बिहार की साविया हाशमी प्रथम और हिमाचल की स्मृति द्वितीय रहीं।
52 किलोग्राम वर्ग में झारखंड की अनामिका मुखर्जी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
57 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा की नैना कुमारी प्रथम और राजस्थान की तनुश्री द्वितीय रहीं।
63 किलोग्राम वर्ग में केरल की रेवथी प्रथम तथा पंजाब की जगजोत कौर द्वितीय स्थान पर रहीं।


69 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली की इशू लाकरा ने प्रथम और हिमाचल की प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पावरलिफ्टिंग ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, मुख्य अभियंता जलशक्ति दीपक गर्ग, मुख्य अभियंता विद्युत गौतम, डीपीओ अशोक शर्मा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, सेवानिवृत्त सचिव विधानसभा गोवर्धन, प्रधानाचार्य शमशेर भारती व बलजीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव प्रदीप बलौरिया, फेडरेशन प्रतिनिधि अजीत कुमार, ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

फाइनल रिजल्ट घोषित – एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती का : 357 बने कंडक्टर

6 मार्च तक आयोजित किया गया था दस्तावेज मूल्यांकन एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने एचआरटीसी कंडक्टर पोस्ट कोड 1031 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। नियुक्ति के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गरीब विरोधी और अवसरवादी बजट, हिमाचल के हितों की हुई अनेदखी : सीएम सुक्खू –

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट असमानता को प्रदर्शित कर रहा है और बजट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला के भट्टाकुफर में एक पांच मंजिला भवन जमींदोज

एएम नाथ। शिमला : राजधानी शिमला में बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज सुबह शिमला के भट्टाकुफर स्थित माठू कॉलोनी में एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

60 हजार रुपये में बेच दिए थे 31 बकरे : विजिलेंस जांच की सिफारिश, नीलामी करवाने वाला कर्मचारी निलंबित

रोहित भदसाली । बिलासपुर :  प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में बकरा नीलामी मामले में जांच के पहले ही दिन नीमाली करने वाले जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!