बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बौंखरी मोड़ में वार्षिक समारोह आयोजित : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल 

by
एएम नाथ। चम्बा :   बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बौंखरी मोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षुओं तथा क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए विशेष प्रयास कर रही है तथा इसके लिए तकनीकी तथा व्यवसायिक शिक्षा में निरंतर गुणात्मक सुधार किए जा रहे हैं ताकि प्रशिक्षित युवा पीढ़ी रोजगार व स्वरोजगार को अपनाकर अपना सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान है तथा इस दिशा में बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट  जिला चंबा में व्यावसायिक शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है तथा यहां के शिक्षित युवक युवतियां सरकारी व निजी क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के तीसा तथा डलहौजी उपमंडल में संस्थानों द्वारा  युवाओं को घर द्वार पर प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर  प्रदान करवाने में अहम भूमिका अदा की जा रही है।  उन्होंने कहा कि संस्था को व्यावसायिक शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित कोर्स शुरू करवाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा  कि हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के चंहुमुखी विकास तथा गरीब कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभावपूर्ण तथा असहयोगात्मक रवैया अपना रही है। इसके अलावा प्रदेश के चुने हुए सांसद केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल प्रदेश के हितों की पैरवी करने में भी असफल साबित हो रहे हैं जिस कारण हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से राज्य के वाजिब हक नहीं मिल रहे हैं।
 इससे पूर्व उन्होंने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में  बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के प्रबंध निदेशक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलदार अली बट्ट तथा चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर व चंबा थाल भेंटकर सम्मानित किया। चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस की उपलब्धियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बट्ट आईटीआई से प्रशिक्षित सैंकड़ों युवा वर्तमान में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा की बट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों में भी प्लेसमेंट करवाई जाएगी। इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षुओं ने पहाड़ी नाटी सहित हिंदी व पंजाबी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से भी समां बांधा। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने संस्थान के मेधावियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। उन्होंने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों के लिए अपनी ओर से 31 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।
समारोह में हिमाचल प्रदेश वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट के अधयक्ष परवेज अली बट्ट व प्रबंध निदेशक दिलदार अली बट, बनीखेत वार्ड के जिला परिषद सदस्य पवन टण्डन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर ,प्रदेश कांग्रेस के महासचिब धर्म सिंह पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीसा के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्सा राम भारद्वाज, अनिल भारद्वाज एसडीएम डलहौजी, बिपिन ठाकुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजेश मोंगरा अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग, रजनीश महाजन डीएफओ डलहौजी, सहित विभिन्न विभागों अधिकारी वकर्मचारी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, अभिभावक तथा संस्थान के प्रशिक्षु उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल   करेंगे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले  का शुभारंभ, चंबा का तीन दिवसीय  प्रवास  कार्यक्रम जारी : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चंबा, 27 जुलाई :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल   28 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर  मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ करेंगे।  राज्यपाल के तीन दिवसीय  प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  बताया...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर हुई चोरी, नकदी और जेवर गायब, जांच कर रही पुलिस

पंचकुला : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पंचकुला स्थित आवास को चोरों ने निशाना बनाया है, जिसमें नकदी और आभूषण गायब होने की खबरें हैं। यह घटना हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की सुरक्षा और ऐसी...
हिमाचल प्रदेश

प्रतिबंधों में आंशिक संशोधनों के साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि 7 जून प्रातः 6 बजे तक बढ़ी, सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी सभी प्रकार की दुकानें – डीसी

ऊना – कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 7 जून प्रातः 6 बजेे तक बढ़ा दिया गया है। इस बारे आदेश जारी करते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा...
हिमाचल प्रदेश

अनुराग ठाकुर आज अंब में, 75 वर्ष के समारोह में होंगे मुख्यतिथि

अनुराग ठाकुर आज अंब में, 75 वर्ष के समारोह में होंगे मुख्यतिथि ऊना : 21 अगस्तः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं तथा खेल मंत्री आज जिला ऊना के चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के अंब...
Translate »
error: Content is protected !!