बने संजीव अरोड़ा : सीएम मान ने दी बधाई; इन विभागों की संभालेंगे जिम्मेदारी

by

चंडीगढ़ । लुधियाना पश्चिम से नए विधायक संजीव अरोड़ा को अब पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है. उन्हें उद्योग और एनआरआई मामलों का मंत्री नियुक्त किया गया है. राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई. इस दौरान संजीव अरोड़ा का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने संजीव अरोड़ा को कैबिनेट में शामिल होने पर बधाई दी. पंजाब कैबिनेट में कुल 18 मंत्री पद हैं और संजीव अरोड़ा 17वें मंत्री बने हैं. अब कैबिनेट में एक पद खाली बचा है. गौरतलब है कि ये पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार का सातवां कैबिनेट विस्तार है जो बीते तीन सालों के दौरान हुआ है।

चुनाव से पहले ही हो गया था मंत्रिपद का ऐलान

संजीव अरोड़ा ने हाल ही में हुए लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उपचुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी ने घोषणा कर दी थी कि अगर संजीव अरोड़ा विधायक बनते हैं तो उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. खुद अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में इस बात का ऐलान किया था।

19 जून को हुई थी वोटिंग, 23 जून को नतीजे घोषित

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान हुआ था और 23 जून को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की. इसके बाद ​पिछले शनिवार को संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक के तौर पर शपथ ली. संजीव अरोड़ा इससे पहले राज्यसभा सांसद थे, लेकिन उपचुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस-बीजेपी को दी मात

आपको बता दें कि इस उपचुनाव में संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण को हराया. संजीव अरोड़ा को कुल 35,179 वोट मिले जबकि भारत भूषण को 24,542 वोट प्राप्त हुए. वहीं, बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20,323 वोट मिले और वो तीसरे स्थान पर रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

31 अगस्त क़ो भुत गिरी मंदिर में मनाई जाएगी राधा अष्टमी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिव मन्दिर विकास समिति व महिला मण्डल मंदिर की संगत की और से राधा अष्टमी पर्व मनाया जा रहा है इस उपलक्ष्य में होशियारपुर ऊना रोड पर स्थित भुत गिरी मंदिर...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शराब के शौक़ीन मान की पंजाब में नशे खत्म करने की कभी नियत नहीं : मान और केजरीवाल भी कांग्रेस और अकालियों की तरह धोखेबाज़ निकले – डॉ. सुभाष शर्मा

गढ़शंकर : भाजपा द्वारा गढ़शंकर में आयोजित राजनैतिक सभा को सबोंधित करते हुए श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा ने पंजाब में बढ़ते नशे के लिए मान सरकार को घेरते हुए कहा...
पंजाब

पंजाब सरकार से एसकेएम ने नहीं की वार्ता : 28 मार्च को उपायुक्त कार्यालयों के बाहर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और बीकेयू (एकता उग्राहां) ने शुक्रवार को पंजाब सरकार के साथ बैठक का बहिष्कार किया, जो उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। दोनों किसान संगठनों के नेताओं...
article-image
पंजाब

मनरेगा के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना करें सुनिश्चित – महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना – कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने शुक्रवार को डीआरडीए हाॅल ऊना में जिला की 36 पंचायतों के पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक...
Translate »
error: Content is protected !!