होशियारपुर : बस अड्डे के बाहर खंडर नुमा जगह में ना मालूम व्यक्ति का शव बरामद हुआ । जिसको पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है । थाना मॉडल टाउन के एसएचओ करनैल सिंह ने बताया के उनको सूचना मिली के बस अड्डे के बाहर एक शव पड़ा है । इस दौरान वह मौके पर अपनी टीम के साहोशियारपुर : बस अड्डे के बाहर खंडर नुमा जगह में ना मालूम व्यक्ति का शव बरामद थ गए तो देखा के बस अड्डे के बाहर एक खंडरनुमा जगह है जिसके अन्दर पुराने कंबलो में एक शव लिपटा पड़ा है जिसकी जब जांच की तो उसके पास से कोई भी दस्तवेज़ नहीं मिला जिसके चलते उसकी पहचान हो सके । उन्होंने बताया के मारने वाले की उम्र करीब 32 साल के है और उन्होंने उसका शव 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में पहचान के लिए रखवा अगली क़ानूनी कार्रवाई जारी रखी है ।