गढ़शंकर/ सैला खुर्द । गढ़शंकर होशियारपुर सड़क पर गांव परदाना के निकट बस और ट्रक में हुई भिड़त में ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया। लेकिन बस में स्वार बाल बाल बच गए। ट्रक चालक को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
गांव पदराना के पास खबड़ा पैलेस के निकट ट्रक नंबर पीबी 08 एफएल 3551 होशियारपुर से गढ़शंकर की और जा रहा था तो सहमने से चंडीगढ़ से पठानकोट जा रही ऑर्बिट बस नंबर पीबी 03 एपी 7188 से भिड़त हो गई। जिससे ट्रक सड़क के नीचे साइड पर एक पेड़ के साथ बुरी तरह से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक हैप्पी कुमार पुत्र पाली राम निवासी झंडियाली , जालंधर की दोनों टांगें में फ्रैक्चर हो गया। जिसे सिवल अस्पताल गढ़शंकर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
फोटो : हादसाग्रस्त ट्रक , बस और घायल ट्रक चालक हैप्पी कुमार।
