गढ़शंकर: मुख्स मार्ग होशियारपुर-चंड़ीगढ़ पर गढ़शंकर बाजार के बीचोबीच एक खच्चर रेहड़े की बस के साथ सीधी टक्कर होने से खच्चर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रेहड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर के वार्ड नं.10 निवासी सरबजीत सिंह रोजाना मंडी से सबजी की ढुआई करने का काम करता है । आज सुबह वह बजार में किसी की सबजी छोड़ कर वापिस मंडी से सबजी लेने जा रहा था तो जब वह बजार के बीच अभी पहुंचा ही था तो विपरीत दिशा से आ रही पठानकोट डीपू की बस (पीबी-35-क्यू-9840) की उसके खच्चर रेहड़े से सीधी टक्कर हो गई जिससे रेहड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और खच्चर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस थीन डैम से चंडीगढ़ जा रही थी। गढ़शंकर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर बस को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारनों की जांच शुरू कर दी।