कंपाला : युगांडा में बुधवार एक भयावह सड़क दुर्घटना में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई। हादसा गुलू शहर की ओर जाने वाले हाईवे पर हुआ, जहां दो बसें और दो अन्य वाहन आपस में टकरा गए। यह हाल के वर्षों में पूर्वी अफ्रीकी देश का सबसे बड़ा सड़क हादसा बताया जा रहा है।
तेज रफ्तार और ओवरटेक के कारण हुया हादसा :
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तड़के सुबह किरयांडोंगो शहर के पास हुई, जब दो बस चालकों ने सामने से आ रही गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सभी वाहन आमने-सामने टकरा गए। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
युगांडा सहित पूर्वी अफ्रीकी देशों में सड़क हादसे आम हैं। यहां की सड़कों का संकरा होना और वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर ऐसी घटनाओं की वजह बनती है। पुलिस ने बताया कि अधिकांश हादसों में लापरवाह ड्राइविंग और ओवरस्पीडिंग मुख्य कारण रहती है। रेड क्रॉस की प्रवक्ता आइरीन नाकासिता ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर दृश्य अत्यंत भयावह था। कई घायलों के हाथ-पैर टूट गए थे और वे खून से लथपथ सड़कों पर पड़े थे। उन्होंने कहा, “यह घटना बहुत बड़ी त्रासदी है, और राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं।”
पुलिस ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील :.
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों से सड़कों पर सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने कहा, “हम सभी चालकों से अनुरोध करते हैं कि वे खतरनाक ओवरटेकिंग और तेज रफ्तार से बचें। यही देश में सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है।”
