गढ़शंकर, 3 अगस्त : आज बहुजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी के नेतृत्व में विधानसभा गढ़शंकर और विधानसभा चब्बेवाल की लीडरशिप की बैठक गुरूद्वारा श्री गुरु रविदास बंगा चौक गढ़शंकर में हुई। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए गढ़ी ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब की प्रगति के मॉडल को लागू करने में विफल रही है। इसका ताजा उदाहरण आठ सरकारी कॉलेजों को आटोनोमस बनाने को लेकर जारी किया गया पत्र है, जिससे शिक्षा प्रेमियों और सरकारी शिक्षण संस्थानों से जुड़े हजारों कर्मचारियों व अधिकारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है। केवल रंगों और सीमेंट के लेप से स्कूलों का रंग बदला जा रहा है। रंग बदलने के बाद स्कूलों का नाम हैप्पीनेस ब्रिलिएंस और एमिनेंस रखा जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल यह है कि सरकार आम आदमी क्लीनिक में पर्चियां तक नहीं काट रही है, जिससे इलाज कराने वालों का कोई डेटा सामने नहीं आ रहा है। गरीबी का आलम यह है कि पंजाब में 87 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं और गरीबों की दुर्दशा यह है कि इलाज करने वाले अस्पतालों की सूची बहुत छोटी है। पंजाब में करीब डेढ़ करोड़ गरीबों को आटा दाल योजना दी जा रही है तो सरकार आज तक डेढ़ करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड क्यों नहीं बना पाई। पिछले साल आई बाढ़ से हुए नुकसान और मुआवजे को लेकर किसानों और मजदूरों में झड़प भी हो चुकी है जबकि पंजाब सरकार ने पंजाब में बाढ़ से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ड्रग्स और गैंगस्टरवाद की अपनी छह महीने की गारंटी को पूरा करने में विफल रही है, पंजाब ड्रग्स और गैंगस्टरवाद का दूसरा घर बन गया है। पंजाब के समाचार पत्र नशीली दवाओं के व्यापार, आम लोगों की लूटपाट, डकैती और धोखाधड़ी से संबंधित समाचारों से भरे रहते हैं जिनमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान का न केवल विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बल्कि अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ भी आचरण और व्यवहार का स्तर बहुत नरम है जो निंदनीय है।
जसवीर गढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की नीतियों के खिलाफ लोगों को लामबंद करने के लिए बहुजन समाज पार्टी एक मजबूत संगठन बना रही है इसी कड़ी में प्रदेश स्तर पर अगली बैठक 4 अगस्त को जालंधर पार्टी कार्यालय में हो रही है। जिसका एजेंडा है कि बहुजन समाज पार्टी अगले तीन महीने संगठन को मजबूत करने पर लगाएगी और पार्टी संगठन के कार्यक्रम बताएगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव गुरलाल सैला, जिला अध्यक्ष दलजीत राय, हलका प्रभारी रणवीर बब्बर, अमरजीत सिंह गुड्डु अध्यक्ष, राम यश उपाध्यक्ष, राम दास महासचिव, शिंदरपाल कैशियर, एडवोकेट बलजिंदर सिंह हलका संगठन सचिव, चरणजीत सिंह, धर्म चंद जिला सचिव हरदेव गुलमर्ग, चरण भारती, सुखविंदर डघाम आदि मौजूद रहे।