गढ़शंकर, 25 जनवरी: डघाम गांव में बाबा चरणजीत सिंह जी ने लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल, जैकेट, मोजे, कोट, टोपियां, मफलर आदि वितरित किए। बाबा जी हर साल जनवरी महीने में अपने स्वर्गवासी माता जी की याद में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटते हैं। बाबा चरणजीत ने इन जरूरतमंदों के अलावा 10 अन्य जरूरतमंदों राशन भी बांटा। उल्लेखनीय है कि बाबा जी बहुत सारे स्कूलों में बच्चों के गर्म कपड़े बांटते रहते हैं।
