गढ़शंकर । गढ़शंकर के निकट वाल्मीकी मंदिर ,वार्ड नंबर 10 के रहने वाले बाबू लक्षमन दास का 7 मार्च को देहांत हो गया। उनकी आयु 92 साल की थी और डाक विभाग से पोस्ट मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। लंबी बीमारी के बाद उनका 7 मार्च मंगलवार को देहांत हो गया था। उनकी पुत्रबधू मोनिका रत्तू ने बताया के मेरा बेटा व बाबू जी का बेटा हिमांशु रत्तू विदेश में है। वह 14 मार्च मंगलवार को आएगा उसके बाद 15 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 12 वजे संस्कार मृतक बाबू लक्ष्मन दास का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
फोटो : मृतक बाबू लक्ष्मन दास की फ़ाइल फोटी।