बीजेपी के प्रत्याशी कब करेंगे नामांकन पत्र दाखिल : जानने के लिए पढ़े

by

एएम नाथ। शिमला :   भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 9 मई से लेकर 14 मई तक अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए  हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर जीत तय है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से मुद्दाविहीन है और सनातन विरोध की ही बात कर रही हैं। ऐसे में जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इस बार भी रिपीट करवाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत की हैट्रिक लगेगी।

बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन तिथि  : 

  • 10 मई : डॉ. राजीव भारद्वाज, कांगड़ा
  • 13 मई : अनुराग ठाकुर, हमीरपुर और सुरेश कश्यप, शिमला
  • 14 मई : कंगना रनौत, मंडी

हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन तिथि : 

  • 9 मई : रवि ठाकुर (लाहौल स्पीति)
  • 10 मई : आईडी लखनपाल (बड़सर), राजिंदर राणा (सुजानपुर), देविंदर कुमार भुट्टो (कुटलैहड़)
  • 14 मई : सुधीर शर्मा (धर्मशाला)
  • गगरेट से चैतन्य शर्मा की नामंकन तिथि कुछ दिन में तय होगी.

15 मई के बाद प्रचार में उतरेंगे बड़े नेता :   भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 14 मई तक अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बड़े नेताओं को भी चुनावी प्रचार में उतारा जाएगा। हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अनुराग ठाकुर खुद भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुख-आश्रय योजना के तहत छात्रों को आवासीय किराए का करेंगे प्रावधानः- रीजनल सेंटर धर्मशाला से एमबीए कर रहे हैं और राज्य सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रही मुख्यमंत्री

 प्रागपुर :  कांगड़ा जिला के प्रागपुर क्षेत्र के गांव नक्की में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संवाद किया। इस...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पहलवानों के समर्थन में दादरी जिले की तमाम खापें : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा

चरखी दादरी : हवेली-12 खाप के प्रधान प्रभूराम गोदारा ने भी इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न गेम्स फेडरेशन में राजनैतिक हस्तियों को ही पदाधिकारी बनाया जाता है, जो गलत है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ती ने नंगड़ां स्कूल को प्रदान किए 5.80 लाख के खो-खो खेल के मैट

ऊना 13 सितंबर – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगड़ां मे लगभग 5 लाख 80 हजार रुपये की लागत के खो-खो के मैट प्रदान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार ने जारी कर दिए आदेश : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अब हर महीने 100 रुपए मासिक पानी का करना होगा शुल्क चुकता

एएम नाथ। शिमला : राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अब हर महीने 100 रुपए मासिक पानी का शुल्क चुकता करना होगा। पूर्व जयराम सरकार ने पानी के बिल माफ किए थे। नए...
Translate »
error: Content is protected !!