बीजेपी सरकार में हमीरपुर जिला से जानबूझकर कर एक भी मंत्री नहीं बनाया : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

by

एएम नाथ। हमीरपुर :  हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।यहां चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हमीरपुर इन दिनों राजनीति का केंद्र बना हुआ है।  जहां एक तरफ यहां से कांग्रेस के सामने अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार जीत से रोकने की चुनौती है, वहीं इसी लोकसभा क्षेत्र के तहत सुजानपुर, बड़सर और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव भी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर में प्रचार के लिए ज्यादा वक्त दे रहे हैं।  प्रत्याशियों की घोषणा से पहले भी सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार में डटे हुए थे। जैसे-जैसे प्रचार तेज हो रहा है, वैसे-वैसे मुख्यमंत्री विपक्ष पर हमलावर होते हुए भी नजर आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमीरपुर जिला की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में हमीरपुर जिला से जानबूझकर कर एक भी मंत्री नहीं बनाया गया। जिस जिला को मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री पद मिलता था। उस जिला को पिछली सरकार में कोई जगह नहीं दी गई।  उन्होंने पूछा कि जयराम ठाकुर ने पांच साल में हमीरपुर जिला के लिए क्या किया। पंद्रह साल पहले मुख्यमंत्री रहते प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में बस अड्डे का शिलान्यास किया था और जयराम ठाकुर ने बस अड्डा बनाने के लिए एक पैसा नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री का पद संभालते ही युद्ध स्तर पर बस अड्डा बनाने का काम शुरू हो गया है, जो आने वाले नौ महीने में बनकर तैयार हो जाएगाv इसके साथ ही गांधी चौक की तारों को अंडरग्राउंड करने का काम भी शुरू हो गया है।

सुक्खू ने जताया हमीरपुर की जनता का आभार :   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘हमीरपुर के लोग मेरी ताकत है और यहां के लोगों ने मेरा हर पल साथ दिया है।  आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं, उसके लिए हमीरपुर और नादौन की जनता का जीवन भर आभारी रहूंगा।  उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. सभी के आशीर्वाद से आज एक साधारण परिवार से निकलकर मैं मुख्यमंत्री बना हूं’ ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

HRTC में भरे जाएंगे 189 पद, एचआरटीसी की बसों में दूध और सब्जियों का किराया माफ – चम्बा और ऊना के पुराने बस अड्डे की जगह कार पार्किंग कम कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा : मुकेश अग्निहोत्री

उप-मुख्यमंत्री ने निदेशक मंडल बैठक की अध्यक्षता की,  100 मिनी बसों की खरीद को भी मंजूरी ऊना पुराने बस अड्डे में सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी मोड पर बनेगा कार पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसर रोहित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वन रक्षक के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मौके से फरार हुए वन काटू, एक को दबोचा

चम्बा (पांगी), 28 नवंबर जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के पुलिस थाना किलाड़ में एक महिला द्वारा अपने पति के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच वनरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किरण चौधरी को हरियाणा, बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे, सिंघवी ने तेलंगाना से भरा पर्चा

चंडीगढ़,20 अगस्त : हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की नजर है। माना जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने पूर्व मंत्री व तोशाम की विधायक किरण चौधरी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार बिना किसी तैयारी के आढ़तियों और बागवानों  को परेशान करने के लिए नए फरमान जारी कर रही : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलबीर वर्मा

शिमला।  सरकार ने वजन के हिसाब से सेब खरीद के नियम को नहीं मानने वाले आढ़तियों के लाइसेंस रद्द  करने की चेतावनी के खिलाफ अब भाजपा ने सरकार को घेरा है। भाजपा के प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!