बीजेपी सरकार में हमीरपुर जिला से जानबूझकर कर एक भी मंत्री नहीं बनाया : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

by

एएम नाथ। हमीरपुर :  हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।यहां चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हमीरपुर इन दिनों राजनीति का केंद्र बना हुआ है।  जहां एक तरफ यहां से कांग्रेस के सामने अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार जीत से रोकने की चुनौती है, वहीं इसी लोकसभा क्षेत्र के तहत सुजानपुर, बड़सर और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव भी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर में प्रचार के लिए ज्यादा वक्त दे रहे हैं।  प्रत्याशियों की घोषणा से पहले भी सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार में डटे हुए थे। जैसे-जैसे प्रचार तेज हो रहा है, वैसे-वैसे मुख्यमंत्री विपक्ष पर हमलावर होते हुए भी नजर आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमीरपुर जिला की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में हमीरपुर जिला से जानबूझकर कर एक भी मंत्री नहीं बनाया गया। जिस जिला को मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री पद मिलता था। उस जिला को पिछली सरकार में कोई जगह नहीं दी गई।  उन्होंने पूछा कि जयराम ठाकुर ने पांच साल में हमीरपुर जिला के लिए क्या किया। पंद्रह साल पहले मुख्यमंत्री रहते प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में बस अड्डे का शिलान्यास किया था और जयराम ठाकुर ने बस अड्डा बनाने के लिए एक पैसा नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री का पद संभालते ही युद्ध स्तर पर बस अड्डा बनाने का काम शुरू हो गया है, जो आने वाले नौ महीने में बनकर तैयार हो जाएगाv इसके साथ ही गांधी चौक की तारों को अंडरग्राउंड करने का काम भी शुरू हो गया है।

सुक्खू ने जताया हमीरपुर की जनता का आभार :   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘हमीरपुर के लोग मेरी ताकत है और यहां के लोगों ने मेरा हर पल साथ दिया है।  आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं, उसके लिए हमीरपुर और नादौन की जनता का जीवन भर आभारी रहूंगा।  उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. सभी के आशीर्वाद से आज एक साधारण परिवार से निकलकर मैं मुख्यमंत्री बना हूं’ ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विकसित भारत–जी राम जी’ विधेयक 2025 ग्रामीण भारत के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर : हर्ष महाजन

कांग्रेस ने दशकों तक ग्रामीणों को योजनाओं में उलझाए रखा, भाजपा ने अधिकार, पारदर्शिता और भविष्य दिया एएम नाथ। शिमला :  भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने (विकसित भारत–जी राम जी) विधेयक,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खज्जियार में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत एकदम दिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम

चम्बा : शशि ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी चम्बा अतिरिक्त कार्यभार के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खज्जियार में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत एकदम दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनलोग कलां के लिए लगभग 2.59 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य शीघ्र होगा आरम्भ : कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रयोग आवश्यक – संजय अवस्थी

अर्की  :   मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने और उपलब्ध कृषि योग्य भूमि से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक 13 को -एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर

रोहित जसवाल।  ऊना, 10 दिसम्बर। जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिला परिषद हॉल ऊना में होनी निश्चित हुई है। यह जानकारी देते हुए एडीसी ऊना...
Translate »
error: Content is protected !!