फरीदकोट : बेअदबी मामले में गिरफ्तार डेरा सच्चा सौदा की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य प्रदीप कलेर को शनिवार को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट अजयपाल सिंह की अदालत में पेश किया। अदालत ने प्रदीप कलेर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। वर्ष 2015 में जिले में बेअदबी के बाद हुए कोटकपूरा व बहिबल कलां गोलीकांड में एसआइटी की ओर से की गई जांच के बाद अदालत में ट्रायल शुरू हो चुके हैं, परन्तु बेअदबी कांड में आरोपित तथा मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित डेरा सच्चा सौदा की राष्ट्रीय कमेटी के तीन सदस्य हर्ष धूरी, संदीप बरेटा व प्रदीप कलेर तब से ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित उक्त तीन सदस्यों को सात जुलाई 2020 को एसआइटी ने नामजद किया था। सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस द्वारा 1 जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से पावन ग्रंथ की चोरी, 25 सितंबर 2015 बुर्ज जवाहर सिंह के गुरुद्वारा साहिब के बाहर पोस्टर लगाने की घटना तथा उसके पश्चात 12 अक्तूबर 2015 बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के बाहर पावन ग्रंथ की बेअदबी के तीनों मामलों में तीन एफआइआर दर्ज की गई थीं। तीनों मामलों में उक्त तीनों अरोपितों को अदालत की तरफ से 2021 में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। अब प्रदीप कलेर के अयोध्या में होने की सूचना मिलने के पश्चात एसआइटी व सीआइए फरीदकोट ने संयुक्त ऑपरेशन में उसे 9 फरवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। उधर, इस मामले में आइजी गुरशरण सिंह संधु ने बताया कि प्रदीप कलेर बेअदबी मामलों में साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित है और अब उससे बेअदबी मामलों के पीछे के कारणों और उन्हें अंजाम दिए जाने के बारे में पूछताछ की जाएगी। इतने समय तक वह कहां और किस तरह वह अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था यह भी पूछताछ की जाएगी।