भटियात का सर्वांगीण विकास बनाया जा रहा सुनिश्चित : कुलदीप पठानिया

by

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गोला स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

एएम नाथ। चंबा, ( चुवाड़ी) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।


कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यालय की शैक्षणिक तथा बहुआयामी गतिविधियों में विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की आधारशिला है तथा विद्यार्थी देश का उज्ज्वल भविष्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने साथ में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोला में विद्यार्थियों की उपलब्धता की स्थिति में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरंभ करने का आश्वासन दिया। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि विद्यार्थियों की संख्या में आनुपातिक रूप से वृद्धि होने पर विज्ञान संकाय भी प्रारंभ किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियात क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।


कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


उन्होंने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 25 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी तथा हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सदस्य निदेश मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) पारस अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक शेर सिंह, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा उच्च विकास महाजन, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति इंदु बाला, पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 30 दिसम्बर को : सिक्योरटी गार्ड व सिक्योरटी सुपरवाईजर के 50 पदों पर भर्ती के लिए

बिलासपुर :  एस.आई.एस.लि.आर.टी.ए. बिलासपुर में सिक्योरटी गार्ड व सिक्योरटी सुपरवाईजर के 50 पदों पर भर्ती के लिए कैम्पस इंटरव्यू 30 दिसम्बर, 2023 को ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

काठा में सीलिंग फैन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग : आधा दर्जन दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

एएम नाथ। बद्दी : बद्दी के काठा में स्थित सीलिंग फैन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।  मिल रही जानकारी के अनुसार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

31 वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस संपन्न : विद्यार्थी जीवन में नवोन्मेषी विचारों का सृजन होना बेहद आवश्यक: DC अपूर्व देवगन

समापन अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी को किया सम्मानित चंबा, 23 नवंबर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैड़ी मेला 7 से 17 मार्च तक, 1600 पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

होली मैड़ी मेले के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक रोहित जसवाल।  ऊना, 28 जनवरी – उपमंडल अम्ब के तहत आयोजित होने वाला होली मैड़ी मेला इस वर्ष 7 से 17 मार्च...
Translate »
error: Content is protected !!